पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय , ठंडी हवा की गति में आ सकती है तेजी
आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 14 नवंबर को हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. लिहाजा 15 नवंबर की शाम से उत्तर-पश्चिमी की ठंडी हवाएं और तेज हो सकती हैं. इससे बिहार में ठंड अधिक महसूस होने के आसार हैं. हालांकि यह तभी संभव है जब हवा की गति तेजी से बढ़े. बता दें कि इस सीजन का यह पहला पश्चिमी विक्षोभ है. हालांकि इसकी सक्रियता अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही है.
वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी हवा जरूर चल रही है,लेकिन उसकी गति न के बराबर है. इसलिए राज्य में ठंड अधिक महसूस अधिक नहीं की जा रही है. मध्य और पूर्वी बिहार में अभी भी राज्य का तापमान अपेक्षाकृत सामान्य से चार से पांच डिग्री अधिक चल रहा है. हालांकि पिछले दो-तीन दिन से तापमान में आंशिक गिरावट महसूस की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है