संवाददाता,पटना जू, इको पार्क सहित राजधानी के 30 से अधिक पार्कों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव नवंबर से हो गया है. एक नवंबर से अब पार्कों के खुलने का समय सुबह सवा पांच बजे के बदले साढ़े पांच बजे होगा. वहीं पार्क शाम आठ बजे के बदले सात बजे ही बंद हो जायेंगे. इसके अलावा जू अब सुबह पांच बजे से बदले छह बजे खुलेगा और शाम छह बजे के बदले पांच बजे ही बंद हो जायेगा. पार्क प्रशासन का कहना है कि गर्मी में सुबह जल्दी होती है और वहीं ठंड में शाम जल्दी हो जाती है. ऐसे में इको पार्क समेत 30 से अधिक पार्क के खुलने का समय सुबह 5.15 बजे से बढ़ाकर 5.30 बजे कर दिया गया है. अब सभी पार्क में सुबह 5.30 बजे से लेकर 8 बजे तक मॉर्निंग वॉक का समय है और इसके बाद विजिटर्स आयेंगे. इसके अलावा पार्क में मौजूद ओपन जिम के इस्तेमाल को लेकर भी समय में बदलाव किया गया है. सभी पार्कों के खुलने और बंद होने का समय फरवरी तक ऐसा ही रहेगा. जू के भी खुलने और बंद होने के लेकर बदलाव किया गया है. ठंड के समय में जू सुबह 6 बजे खुलता है और शाम 5 बजे बंद हो जायेगा. वहीं गर्मी के दिनों में इसका समय सुबह 5 बजे से लेकर शाम 6 बजे का होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है