13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉग स्कवॉयड के हवलदार को रेप केस में फंसने का झांसा देकर कर ली 45 हजार की ठगी

साइबर बदमाशों ने डॉग स्क्वायड में तैनात हवलदार शिव प्रसाद को फोन कर अपने आप को दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर बताया. साथ ही यह कहा कि आपका बेटा अपने दोस्तों के साथ रेप केस में पकड़ा गया है

संवाददाता, पटना

साइबर बदमाश लगातार लोगों को चूना लगा रहे हैं. नये-नये तरीके से ठगी का शिकार बना रहे हैं. हाल के दिनों में अभिभावकों को कॉल करके बेटे के किसी केस में फंसने की जानकारी देकर ठगी का खेल साइबर बदमाशों द्वारा किया जा रहा है. ये बदमाश किसी से व्हाट्सएप कॉल से बात करते हैं और डीपी में पुलिस अधिकारी की फोटो लगी होती है. साइबर थाने में लगातार जालसाजी के केस दर्ज हो रहे हैं. साइबर बदमाशों ने डॉग स्क्वायड में तैनात हवलदार शिव प्रसाद को फोन कर अपने आप को दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर बताया. साथ ही यह कहा कि आपका बेटा अपने दोस्तों के साथ रेप केस में पकड़ा गया है. अगर वे 60 हजार रुपया भेज देते हैं तो तुरंत बेटे को छोड़ दिया जायेगा. अन्यथा उसे जेल भेज दिया जायेगा. साथ ही उन लोगों ने एक युवक से बात भी करायी. युवक रोते हुए यह कह रहा है कि पापा बचा लो. इसके बाद हवलदार ने 45 हजार रुपया साइबर बदमाशों के खाते में डाल दिया. इसी बीच हवलदार की पत्नी ने बेटे से बात की तो ठगी की जानकारी मिली. आइआइटी पटना के छात्र गौरव सुंदरम का बड़ा भाई गौतम मद्रास में कार्यरत है. गौरव की मां को साइबर बदमाशों ने कॉल किया और बताया कि उसका बेटा गौतम कब्जे में है. अगर उन्हें 54 हजार नहीं दिया गया तो उसकी हत्या कर दी जायेगी. इसके बाद उन्होंने गौरव को कॉल किया और उसके माध्यम से बदमाशों के खाता में 50 हजार डाल दिया.

क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर कर ली 1.51 लाख की ठगी

बेऊर निवासी शत्रुघ्न प्रसाद को साइबर बदमाशों ने क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा दिया और 1.51 लाख रुपये की ठगी कर ली. धनरूआ निवासी संजय कुमार को साइबर बदमाशों ने केवाइसी कराने का झांसा दिया और लिंक भेज कर खाते से 38 हजार की निकासी कर ली.

पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर कर ली छह लाख की ठगी

मीठापुर निवासी अनुप विनोद सिंह को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने छह लाख रुपये की ठगी कर ली. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देखा था और उस पर दिये गये लिंक पर क्लिक कर दिया. इसके बाद उन्हें टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ कर ठगी कर ली. इसी प्रकार, रामनगरी निवासी तेज बहादुर को भी साइबर बदमाशों ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया और तीन लाख की ठगी कर ली. साइबर बदमाशों ने खेमनीचक निवासी राजीव कुमार से भी फर्जी मैसेज भेज कर 20 हजार की ठगी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें