14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ की छटा का आंनद देश-विदेश के पर्यटक भी अब ले सकेंगे, पर्यटन विभाग ने की ये तैयारी

लोक आस्था पटना में पर्यटकों का भव्य स्वागत के उपरांत वातानुकूलित वाहन से सभी यात्रा और दर्शनीय स्थलों का दर्शन कराया जाएगा. उनको लक्जरी/डिलक्स होटल में ठहरने की सुविधा के साथ-साथ नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना, शाम का नाश्ता और चाय-कॉफी भी शामिल है.

लोक आस्था के महापर्व छठ की छटा को अब देश-विदेश के पर्यटक करीब से देख-जान सकेंगे.नहाय खाय से लेकर पारण तक की परंपरा और संस्कृति से पर्यटकों को रु-ब-रु होने का मौका पर्यटन विभाग के द्वारा दिया जा रहा है.पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि छठ की महिमा को देश-विदेश के सभी श्रद्धालुओं तक पहुंचाने हेतु छठ को पर्यटन उत्सव का रूप दिया जा रहा है.विभाग द्वारा पहली बार विशेष टूर पैकेज बनाकर पर्यटकों को आमंत्रित किया जा रहा है. राज्य पर्यटन विकास निगम इसके लिये दो तरह के टूर पैकेज लेकर आया है.

पैकेज में क्या-क्या शामिल, क्या टूर पैकेज की दरें

इस टूर पैकेज में पटना में पर्यटकों का भव्य स्वागत के उपरांत वातानुकूलित वाहन से सभी यात्रा और दर्शनीय स्थलों का दर्शन कराया जाएगा. उनको लक्जरी/डिलक्स होटल में ठहरने की सुविधा के साथ-साथ नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना, शाम का नाश्ता और चाय-कॉफी भी शामिल है. वहीं,छठ पूजा के दौरान पूजा करने वाले परिवारों से मिलना, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी स्मारक टिकट, क्रूज व नाव की सवारी, टूर प्रबंधन के साथ 24 घंटे मोबाइल संपर्क आदि सुविधाएं दी जाएगी.

इसके लिये पर्यटकों को लक्जरी होटल में सिंगल अक्यूपेंसी के आधार पर 38025 रुपये और डबल आधार 28950 रुपये देने होंगे. वहीं, डिलक्स में सिंगल अक्यूपेंसी के आधार पर 25600 रुपये और डबल आधार 20200 रुपये देने होंगे.

रिवर क्रूज से शाम को गंगा घाट और पटना रिवर फ्रंट की करायी जायेगी भ्रमण

पहले दिन पटना आगमन पर पर्यटकों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. नहाय खाय के दिन पर गाइड उन्हें दिन रिवर क्रूज के माध्यम से शाम को गंगा घाट भ्रमण और पटना रिवर फ्रंट की यात्रा करायी जाएगी.दूसरे दिन उन्हें गंगा नदी में स्नान के लिए ले जाया जाएगा और पटना धुमाया जाएगा.

जिसमें बिहार संग्रहालय, गोल घर, सभ्यता द्वार, गांधी प्रतिमा, बुद्ध स्मृति पार्क और खादी मॉल आदि शामिल है. वहीं,तीसरे दिन शाम को पर्यटकों को क्रूज से संध्या अर्घ्य का दर्शन कराया जाएगा पारण के दिन अहले सुबह क्रूज के माध्यम से पर्यटकों को गंगा घाट ले जाया जाएगा.

ये भी पढ़ें.. Chhath Special Train: छठ को लेकर रेलवे ने की विशेष तैयारी, बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें