Bihar News: लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद सांसद चिराग पासवान दल पर कब्जे को लेकर लगातार सक्रिय हैं. इसी बीच चिराग पासवान दिल्ली से अहमदाबाद कल देर रात पहुंचे. यहां पर चिराग की मुलाकात बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता से हुई. मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति पटना और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक चिराग पासवान बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता से अहमदाबाद आकर मिले. बताया जा रहा है कि बीजेपी के ये वरिष्ठ नेता पीएम नरेंद्र मोदी के काफी करीबी हैं. बताया जा रहा है कि चिराग पासवान बीजेपी के जिस नेता से मिले हैं, उनकी पकड़ संगठन में भी है.
डैमेज कंट्रोल की तैयारी- राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा की मानें तो चिराग पासवान पार्टी के भीतर डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं. चिराग पासवान ने पिछले दिनों पीएम मोदी से भी मध्यस्थता कराने की गुहार लगाई थी. वहीं अहमदाबाद दौरे पर पहुंचे चिराग ने इसे पर्सनल टूर बताया.
पटना से दिल्ली तक हलचल तेज- चिराग पासवान के अहमदाबाद दौरे के बाद बिहार की सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. नेताओं के बीच इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि आखिर चिराग पासवान बीजेपी के किस नेता से मिले और इस मुलाकात का मकसद क्या था? बताते चलें कि 5 जुलाई से बिहार में चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा शुरु कर रहे हैं.
लोजपा में हुई थी टूट- बताते चलें कि पिछले दिनों लोक जनशक्ति पार्टी में टूट हुई थी. चिराग के चाचा पशुपति पारस के नेतृत्व में पार्टी के पांच सांस सांसदों ने मोर्चा खोल दिया था. वहीं चिराग पासवान ने इस टूट के लिए बिहार के सत्ताधारी दल जेडीयू को जिम्मेदार ठहराया था.
Also Read: Tejashwi Yadav ने दिया दोबारा ऑफर तो चिराग पासवान ने किया रिजेक्ट, कहा- ‘RJD के साथ अभी गठबंधन नहीं’
Posted By : Avinish Kumar Mishra