18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में चाचा पशुपति पारस की घेराबंदी में जुटे चिराग पासवान? राघोपुर पहुंच बाढ़ पीड़ितों का जाना हाल

Chirag Paswan Raghopur ashirwad yatra: चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के तहत आज हाजीपुर लोकसभा के राघोपुर पहुंचे. यहां वे बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हालचाल जाना. लोजपा सांसद ने यहां पर लोगों के बीच राहत सामाग्री का भी वितरण किया

लोजपा में आंतरिक टूट के बाद चिराग पासवान चाचा पशुपति पारस की घेराबंदी करने में जुटे हैं. चिराग पासवान इसी कड़ी में आज पशुपति पारस के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के राघोपुर पहुंचे. उन्होंने यहां पर लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना. बता दें कि 2019 में रामविलास पासवान के चुनाव लड़ने से इंकार करने के बाद पशुपति पारस यहां से चुनाव लड़े थे.

जानकारी के अनुसार चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के तहत आज हाजीपुर लोकसभा के राघोपुर पहुंचे. यहां वे बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हालचाल जाना. लोजपा सांसद ने यहां पर लोगों के बीच राहत सामाग्री का भी वितरण किया. यहां जिक्र कर दें कि राघोपुर विधानसभा सीट से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधायक हैं.

Undefined
हाजीपुर में चाचा पशुपति पारस की घेराबंदी में जुटे चिराग पासवान? राघोपुर पहुंच बाढ़ पीड़ितों का जाना हाल 2

इधर, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के बाढ़ प्रभावित प्रखण्डों एवं हाजीपुर शहर में बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच राज्य सरकार की ओर से राहत एवं बचाव तथा समुचित व्यवस्था करने का आग्रह किया है.

पार्टी प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि पारस ने अपने द्वारा लिखे गये पत्र में मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र के लगभग सभी प्रखंड बाढ़ की चपेट में पूर्ण रूप से आ गये हैं. जिसके कारण काफी जान-माल की क्षति हुई है.

Also Read: RJD प्रदेश अध्यक्ष के बदले तेजस्वी ने फहराया तिरंगा, जगदानंद सिंह नहीं पहुंचे राजद कार्यालय

बाढ़ से हाजीपुर शहर भी प्रभावित है. साथ ही साथ महनार, महुआ, बिदुपुर, लालगंज, राजापाकर एवं राघोपुर काफी प्रभावित है. राघोपुर के ब्रह्मपुर पंचायत के ग्राम मधहा में दलित समुदाय के दो व्यक्तियों के बाढ़ के कारण मृत्यु हो गई है, दोनों परिवार काफी गरीब हैं. एवं इनके छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं, इनके पालन पोषण करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा देने की कृपा करेगें.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें