बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर आयोजित ‘लिट्टी विथ मांझी’ कार्यक्रम में रविवार की शाम शिरकत करने पहुंचे. इस खास अवसर पर राज्यपाल ने लिट्टी चोखा का आनंद लिया और कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी इस पार्टी का हिस्सा बने.
लिट्टी पार्टी का आयोजन और बीजेपी नेताओं की मौजूदगी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने आवास पर ‘लिट्टी विथ मांझी’ कार्यक्रम का आयोजन किया, जो राज्य की राजनीतिक गर्मी के बीच एक सामूहिक माहौल बनाने के लिए आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में राज्यपाल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जहां उन्होंने बैठकर लिट्टी का स्वाद लिया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे, जो इस इवेंट को और भी खास बना गए.
चुनावी वर्ष में एकजुटता का संदेश
चुनावी वर्ष में आयोजित इस लिट्टी पार्टी का आयोजन सिर्फ एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि इसका उद्देश्य NDA नेताओं को एक मंच पर लाकर एकजुट करना था. यह कार्यक्रम बिहार की राजनीति में एकजुटता और सहयोग का मजबूत संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है.