24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकुंभ में मृत बिहारियों के परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये, सीएम नीतीश ने किया ऐलान

महाकुंभ भगदड़ में बिहार के मृत 11 लोगों के परिजनों के लिए सीएम नीतीश कुमार ने मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही घायलों के लिए भी सहायता राशि की घोषणा की गई है.

मौनी अमावस्या पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ में बिहार के 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख जताया है और मृतकों के आश्रितों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.

मृतकों के आश्रितों को मिलेंगे 2-2 लाख

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी और घायल श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री राहत कोष से 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों.’

Also Read : यूं ही नहीं हुआ मखाना बोर्ड का ऐलान, देश में सबसे अधिक मखाना उत्पादन करने वाला राज्य है बिहार 

गोपालगंज से मृतकों की संख्या सबसे अधिक

महाकुंभ में मची भगदड़ में मरने वाले बिहार के 11 लोगों में गोपालगंज जिले के 04, औरंगाबाद के 02, पटना के 01, मुजफ्फरपुर के 01, सुपौल के 01, बांका के 01 और पश्चिमी चंपारण के 01 श्रद्धालु शामिल हैं. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सहायता पहुंचाने और घायलों के इलाज में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. बिहार सरकार ने जिला अधिकारियों को प्रभावित परिवारों से समन्वय स्थापित कर सहायता पहुंचाने का आदेश दिया है.

Also Read : पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले NDA ने मिडिल क्लास को साधा, टैक्स छूट का विधानसभा चुनाव में दिखेगा असर?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें