24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश ने पटना मेट्रो का निर्माण तेजी से पूरा करने के दिए निर्देश, म्यूजियम टनल का भी लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सुरंग, पटना म्यूजियम के उन्नयन एवं विस्तारीकरण कार्य तथा पटना मेट्रो रेल परियोजना की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए .

सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम को जोड़ने वाली सुरंग समेत पटना मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण तेज गति से पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम के बीच सुरंग का निर्माण पूरा होने के बाद पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी. साथ ही पटना मेट्रो के पूरा होने से पटना के लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी. मुख्यमंत्री ने ये बातें बुधवार को बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सुरंग, पटना म्यूजियम के उन्नयन और विस्तारीकरण समेत पटना मेट्रो रेल परियोजना का निरीक्षण करने के बाद कहीं.

सीएम नीतीश कुमार ने मेट्रो स्टेशनों का लिया जायजा

सीएम नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजेंद्र नगर मोइनुलहक स्टेडियम, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, पहाड़ी पर, जीरो माइल मेट्रो स्टेशन और आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्ययोजना के अनुरूप पटना मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण कार्य तेज गति से पूरा करने का निर्देश दिया ताकि लोगों को इसका लाभ जल्द से जल्द मिल सके.

निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया

मेट्रो निर्माण कार्य का जायजा लेने से पहले सीएम ने म्यूजियम टनल का निरीक्षण किया. जहां बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने टनल से बिहार संग्रहालय में प्रवेश की व्यवस्था, पार्किंग, पर्यटकों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं आदि के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि टनल निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण करें, जिससे बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय के दर्शक आसानी से एक-दूसरी जगह जाकर लगे प्रदर्शों को देख सकें.

आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा बनाने का निर्देश

सीएम ने कहा कि बिहार संग्रहालय अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है. पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय में बड़ी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं. पटना संग्रहालय का विस्तारीकरण और उन्नयन कार्य बेहतर ढंग से किया जा रहा है. पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय के बीच टनल निर्माण कार्य पूर्ण होने से पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी. पर्यटकों की संख्या को देखते हुए पार्किंग और अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करें. आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण कराएं ताकि क्षेत्र हरा-भरा और आकर्षक दिखे.

Also Read: एक्शन में आई RJD, पांच कद्दावर नेताओं को छह साल के लिए किया निष्कासित

पटना म्यूजियम के विस्तारीकरण का सीएम ने लिया जायजा

इसके बाद मुख्यमंत्री ने पटना संग्रहालय एवं उसके विस्तारीकरण कार्य का भी जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित किचेन, भंडार, अस्थायी दीर्घा सभागार, कलेक्शन स्टोर, कंजर्वेशन लैब सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान सभागार में मुख्यमंत्री के समक्ष पटना संग्रहालय के उन्नयन एवं विस्तारीकरण से संबंधित कार्य पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई.

Also Read: भागलपुर में कहीं जमीन पर दरी बिछाकर, कहीं जर्जर झोपड़ियों में चल रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र

पटना म्यूजियम के खुदाई वाले हिस्से का भी निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पटना संग्रहालय के उन्नयन और विस्तारीकरण का कार्य बेहतर ढंग से और तेजी से करें. यह पुराना संग्रहालय है. यहां पर कई महत्वपूर्ण पुरातात्विक और ऐतिहासिक प्रदर्श रखे गए हैं, उनका रखरखाव और बेहतर ढंग से हो इसलिए भवन का विस्तारीकरण किया गया है. पटना संग्रहालय के जिस हिस्से में खुदाई कार्य किया जा रहा है, उसका भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें