Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई अहम कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आयोजित इस बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. इस बैठक में कुल 136 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस दौरान उन योजनाओं को भी स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनकी घोषणा सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दूसरे और तीसरे चरण के दौरान की थी. बैठक में तमाम विभाग के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहें.
प्रगति यात्रा से जुड़ी 82 योजनाओं को मंजूरी
कैबिनेट की बैठक में प्रगति यात्रा से जुड़ी 20 हजार करोड़ की 82 योजनाओं को मंजूरी दी गई है. इसमें पथ निर्माण विभाग के 41 और जल संसाधन विभाग के 12 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. साथ ही दरभंगा और पूर्णिया बस स्टैंड के निर्माण को मंजूरी दी गई है. मधेपुरा के सिंधेश्वर स्थान मंदिर के विकास पर 90 करोड़ 27 लाख रुपये खर्च किए जाने की मंजूरी दी गई है. कुशेश्वर स्थान के विकास के लिए 44 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है.
काशी की तर्ज पर विकसित होगा हरिहारनाथ
कैबिनेट ने काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर हरिहरनाथ मंदिर के विकास को भी मंजूरी दे दी है. इसके लिए हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर बनाया जाएगा. मंदिर कॉरिडोर का निर्माण अहमदाबाद की वही कंपनी करेगी जिसने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर बनाया था.
Also Read : Bihar Weather: बिहार में 96 घंटे बाद फिर शुरू हो सकता है ठंड का दौर, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
खेल पर विशेष फोकस
कैबिनेट की बैठक में राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल निदेशालय के गठन को मंजूरी दी गई है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए धनराशि को भी मंजूरी दी गई है. बिहार में सीपेक टाकरा विश्व कप के आयोजन को भी मंजूरी दी गई है.