बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया. इस सत्र को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार की देर शाम संसदीय कार्य एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक की. इस बैठक में सीएम ने विधायकों से मानसून सत्र के बाद जनता के बीच रहने को कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. अभी एक साल बचा है. 2010 में जितनी सीटें मिली थीं, उससे ज्यादा सीटें हम जीतेंगे. इसके लिए अभी से सभी को काम में लग जाना होगा. इसके साथ ही सीएम ने विधायकों को वर्ष 2025 में 225 सीटें जीतने का संकल्प दिलाया और आपस में समन्वय बनाए रखने की सलाह दी.
लोगों के बीच सरकार के काम को ले जाने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के 18 साल पूरे हो गये. अब 19 वें साल में है. जिन बच्चों का उम्र 18 साल हुआ है, उन्हें पूर्व की बातें मालूम भी नहीं होगी. उन्हें बताना चाहिये. सबों के बीच सरकार के कामकाज को ले जाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2010 में एनडीए में मात्र दो ही दल थे. अब आकार बढ़ा है. इसलिए बड़ी जीत हासिल होगी. विधायकों से कहा कि जनता के बीच रहिये. जनता का काम होना चाहिये. सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं से समन्वय बना रहे.
Also Read: सीओ-थानेदार तक नहीं सुन रहे बात, विधायक और पार्षदों ने बयां किया दर्द
सीएम ने विधायकों को 2005 से पहले के बिहार की याद दिलाई
इससे पहले एनडीए विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए विधायकों को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार हमारा परिवार है. हम 2005 से लगातार बिहार के तमाम लोगों के लिए काम करते आ रहे हैं और आगे भी मिल कर सबके लिए काम करेंगे. उन्होंने एनडीए दलों के विधायक-विधान पार्षदों को 2005 से पहले के बिहार की याद दिलाई.
सीएम ने कहा कि 2005 के बाद होश संभालने वाले युवाओं को क्या पता कि पहले बिहार की क्या स्थिति थी? उनको बताइए कि हमने हर क्षेत्र में कितना काम किया है. 2005 से पहले महिलाओं की स्थिति, कानून व्यवस्था का हाल, सड़कों, गांवों और शौचालयों की स्थिति कितनी खराब थी? हम लोगों के आने पर बिहार में बड़ा बदलाव आया.