22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News: पटना के अटल और गंगा पथ पर भी अब दौड़ेंगी CNG और इलेक्ट्रिक बसें, जानें क्या होगा रूट

Good News: पटना में गंगा नदी के किनारे बने जेपी गंगा पथ और अटल पथ पर अभी अब बसों का परिचालन होगा. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि 15 दिनों में नये रूट पर बसों का परिचालन शुरु किया जायेगा.

Good News: पटनावासियों की सुविधा के लिए इस महीने से अटल पथ और गंगा पथ पर सिटी बसों (सीएनजी और इलेक्ट्रिक) का परिचालन शुरू हो जाएगा. कंगन घाट से आर ब्लॉक तक बसें रोजाना अप-डाउन करेंगी. इसके लिए अटल और गंगा पथ पर बसों के परिचालन के लिए नए रूट का निर्धारण किया गया है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि 15 दिनों में इस रूट पर सिटी बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. साथ ही पीएमसीएच और अन्य बड़े अस्पतालों को जोड़ने वाले इन रूटों से चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच में आसानी होगी. नए बस रूट से लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी और कम समय में अस्पताल पहुंचेंगे. जिससे आपातकालीन स्थिति में त्वरित इलाज मिल पाना संभव हो सकेगा. नई व्यवस्था में यह यात्रा पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगी.

आर ब्लॉक से कंगनघाट का सफर होगा जाम मुक्त

परिवहन सचिव ने कहा कि अटल पथ और गंगा पथ पर सिटी बसें चलाने से आर ब्लॉक से कंगन घाट तक का सफर जाम मुक्त हो जाएगा. इससे न सिर्फ लोगों की यात्रा आसान होगी, बल्कि पटना शहर की यातायात व्यवस्था भी सुचारू हो जाएगी.

मरीन ड्राइव के खूबसूरत नजारे के बीच बसों से कर सकेंगे सफर

कंगन घाट से आर ब्लॉक और आर ब्लॉक से कंगन घाट के बीच सिटी बसों में सफर करते हुए यात्री मरीन ड्राइव का खूबसूरत नजारा देख सकेंगे. इस रूट पर बसों की सुविधा मिलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. यात्री बिना किसी ट्रैफिक जाम के और आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: Job Fair: बिहार के 9 जिलों में लगेगा रोजगार मेला, नोट कर लें अपने शहर में आयोजन की तारीख

निजी वाहनों पर निर्भरता होगी कम

परिवहन सचिव ने कहा कि विभाग का उद्देश्य हर व्यक्ति को सरल, तेज और सुरक्षित परिवहन सेवा उपलब्ध कराना है. इन नए बस रूटों से निजी वाहनों पर निर्भरता कम होगी, जिससे पटना शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या का भी समाधान होगा और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी. इससे आम लोगों का समय बचेगा और शहर में यातायात प्रबंधन में सुधार होगा.

लोगों का सफर होगा सरल, सुलभ और सस्ता

अटल पथ पर बसों के परिचालन से पटना शहर के विभिन्न इलाकों के निवासियों को लाभ मिलेगा. खास तौर पर उन लोगों के लिए जो रोजाना काम, स्कूल, कॉलेज या अस्पताल जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन पर निर्भर हैं, ये बस मार्ग उनकी यात्रा को सरल, सुलभ और किफायती बना देंगे. कम दूरी के यात्रियों को विशेष रूप से लाभ होगा क्योंकि बस सेवाएं बेहतर कनेक्टेड मार्गों पर चलेंगी.

इसे भी पढ़ें: Patna Metro: मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर की लंबाई कितनी होगी और इसमें कितने स्टेशन होंगे? जानिए कब होगी शुरुआत

पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

गंगा घाटों, गांधी मैदान और अन्य ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले इन मार्गों से पटना आने वाले पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी. इस कदम से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.

इन मार्गों पर बसों का होगा परिचालन

  • कंगन घाट से आर ब्लॉक (अप) वाया गाय घाट, कृष्णा घाट, पीएमसीएच, गांधी मैदान, एलसीटी घाट, दीघा घाट, स्टालिन नगर, कुर्जी बालू पार, राजीव नगर, न्यू पाटलिपुत्र, इंद्रपुरी, महेश नगर, शिवपुरी, एसके पुरी, पुनाई चक, मोहनपुर पंप हाउस, दरोगा राय पथ मोड़, आर. ब्लॉक रहेगा.
  • आर. ब्लॉक से कंगनघाट (डाउन) वाया दारोगा राय पथ मोड,मोहनपुर पंप हाउस,पुनाई चक,एसके पुरी, शिवपुरी, महोश नगर, न्यू पाटलीपुत्रा इन्द्रपुरी, राजीव नगर, कुर्जी बालू पर, स्टालीन नगर, दीघा घाट, एलसीटी घाट, गांधी मैदान, पीएमसीएच, कृष्णा घाट, गाय घाट, कंगन घाट रहेगा.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें