Col C K Nayudu Trophy कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 मेंस क्रिकेट में मध्यप्रदेश ने बिहार को पारी व 214 रन के भारी अंतर से पराजित किया. बिहार ने पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में 78 रन सभी विकेट खोकर बनाये. मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 404 रनों का स्कोर खड़ा किया था. सौम्य कुमार पांडेय ने दोनों पारियों को मिला कर कुल 12 विकेट चटकाये. अधीर प्रताप सिंह ने कुल 5 विकेट अपने नाम किये.
खेल के अंतिम व चौथे दिन मध्यप्रदेश ने तीसरे दिन मध्यप्रदेश की टीम दो विकेट पर 332 से आगे खेलना शुरू किया और चार विकेट पर 404 रन बना कर पारी को घोषित कर दिया. मध्यप्रदेश की ओर से मोहम्मद अरहान अकिल ने 59, विकास शर्मा ने 34, चंचल राठौर ने नाबाद 143, अक्षत रघुवंशी ने 121, माधव तिवारी ने नाबाद 10 रन बनाये. बिहार की ओर से मनीष कुमार ने 104 रन देकर 2, मोहम्मद इजहार ने 95 रन देकर 1 और सूरज कश्यप ने 95 रन देकर 1 विकेट चटकाये.
दूसरी पारी में बिहार की पारी तास के पत्तो की तरह बिखर गई। 0 रन पर पहला, 1 रन पर दूसरा,17 रन पर तीसरा, 19 रन पर चौथा, 33 रन पर पांचवा, 33 रन पर ही छठा, 67 रन पर सातवां, 78 रन पर आठवां, नौवां और दसवां विकेट गिरा और बिहार की हो गई पारी से हार. शुक्र मनायें कि अभिषेक बाबू और सूरज कश्यप के बीच थोड़ी साझेदारी हो गई नहीं तो और पहले ही बिहार की पारी धराशाई हो जाती.
पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले अनिमेष कुमार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अर्णव किशोर 3, वीर अभिमन्यु बिना खाता खोल, पवन राय ने 14, कप्तान शशांक उपाध्याय ने 6, आकाश वर्मा ने 9, अभिषेक बाबू ने 15, सूरज कश्यप ने 28, मनीष कुमार ने 1, मोहम्मद इजहार ने 0 रन बनाये. हिमांशु तिवारी बिना खाता खोले नॉट आउट रहे.
मध्यप्रदेश की ओर से सौम्य कुमार पांडेय ने 35 रन देकर 5, अधीर प्रताप सिंह ने 25 रन देकर 2 और युवराज नेमा ने 16 रन देकर 2 विकेट चटकाये. वीर अभिमन्यु रन आउट हुए.