संवाददाता, पटना पटना यूनिवर्सिटी में बुधवार को अर्थशास्त्र विषय के 17 नवनियुक्त शिक्षकों की अधिसूचना जारी कर दी गयी. सभी चयनित शिक्षकों को कॉलेज और पीजी विभाग आवंटित कर दिया गया है. इनमें कई शिक्षकों ने योगदान भी कर दिया. हालांकि इनकी नियुक्ति कराने में विश्वविद्यालय में काफी समय लगा दिया. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से दो माह पहले ही रिजल्ट घोषित कर दिया था. हालांकि प्रमाण पत्रों के सत्यापन में काफी समय लग गया. अब विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर हो गयी. अब तक गेस्ट फैकल्टी वाले शिक्षक क्लास संचालित कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है