11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा चरण सीतामढ़ी से होगा शुरू, चौथे चरण में पटना आ सकती हैं प्रियंका गांधी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की पटना में रैली कराने की सहमति लेने में जुटे हैं. यह माना जा रहा है कि सहमति मिलने के बाद चौथे चरण की यात्रा की घोषणा की जायेगी.

बिहार कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा चरण चार फरवरी से सीतामढ़ी से शुरू होगा. तीसरे चरण में कांग्रेस नेता लगातार आठ दिन चलेंगे और 10 फरवरी को हाजीपुर में आकर विराम लेंगे. तो वहीं भारत जोड़ो यात्रा का चौथा चरण पटना से आरंभ होने की संभावना है. इसकी तिथि की अभी घोषणा नहीं की गयी है.

चौथे चरण में पटना आ सकती हैं प्रियंका गांधी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की पटना में रैली कराने की सहमति लेने में जुटे हैं. यह माना जा रहा है कि सहमति मिलने के बाद चौथे चरण की यात्रा की घोषणा की जायेगी. यात्रा में शामिल होने वाले यात्री तीन फरवरी को सीतामढ़ी के डुमरा रोड स्थित एसके उत्सव पैलस नहर चौक में रात्रि विश्राम करने के बाद चार फरवरी को ललित आश्रम कांग्रेस भवन में झंडोत्तोलन के बाद यात्रा पर निकल पड़ेंगे.

भारत जोड़ों यात्रा का कार्यक्रम

चार फरवरी को ही कांग्रेस यात्री शिवहर पहुंचेंगे. पांच को मोतिहारी में तीन दिन यात्रा का कार्यक्रम है. सात फरवरी को साहेबगंज बार्डर पर राष्ट्रीय ध्वज का आदान प्रदान किया जायेगा. आठ फरवरी को साहेबगंज में झंडोत्तोलन करने के बाद यहां से देवरिया बाजार होते हुए मानिकपुर में दोपहर का भोजन व विश्राम का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. आठ फरवरी को ही यात्रा वैशाली पहुंचेगी और महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण करेगी.

Also Read: Union Budget 2023: कांग्रेस विधायक ने बजट को बताया बेकार, कहा- गरीब, मजदूर और किसानों को दरकिनार किया

पटना में 10 फरवरी को समाप्त होगा यात्रा का तीसरा चरण

नौ फरवरी को वैशाली से यात्रा वापस शुरू होगी और चंद्रालय से हाजीपुर में प्रवेश कर जायेगी. यहां रात्रि विश्राम के बाद 10 फरवरी को हाजीपुर से अगमकुआं, पटना सिटी होते हुए पटना साहिब में गुरुद्वारा दर्शन करने के बाद पटना साहिब से गायघाट, अशोक राजपथ होते हुए भगत सिंह की मूर्ति व बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद यात्रा का तीसरा चरण पूरा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें