12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने तेजस्वी की बात को किया दरकिनार, अखिलेश बोले – मुख्यमंत्री को करना है मंत्रिमंडल विस्तार का काम

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद मधुबनी की समाधान यात्रा में मंत्रिमंडल के विस्तार की बात की है. उन्होंने तेजस्वी के कैबिनेट विस्तार नहीं होने की बात को दरकिनार कर दिया.

Bihar Cabinet Expansion : बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर संशय बरकरार है. एक ओर सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि समाधान यात्रा के बाद राज्य में कैबिनेट का विस्तार होगा. तो वहीं डिप्टी सीएम ने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने की बात कही थी. अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह ने मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बात से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. मंत्रिमंडल विस्तार का निर्णय नीतीश कुमार को ही करना है.

मुख्यमंत्री को करना है मंत्रिमंडल विस्तार का काम

अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद मधुबनी की समाधान यात्रा में मंत्रिमंडल के विस्तार की बात की है. समाधान यात्रा के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार होना है. डा. अखिलेश प्रसाद सिंह शनिवार को सदाकत आश्रम में भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण की सफलता व हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की जानकारी दे रहे थे.

रायपुर में होगा कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 

कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्णिया में आयोजित महागठबंधन की रैली में राहुल गांधी के शामिल होने के सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 24, 25 व 26 फरवरी को रायपुर में निर्धारित है. ऐसे में पार्टी की ओर से जिनको भी महागठबंधन की रैली में शामिल होने का निर्देश दिया जायेगा, वह शामिल होगा. अगर उनको भी महागठबंधन की रैली में शामिल होने का निर्देश मिलेगा तो वह शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि पूर्णिया में आयोजित रैली गृह मंत्री अमित शाह की रैली से कई गुणा बड़ी होगी.

Also Read: पटना हाईकोर्ट ने बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए दिए निर्देश, मंत्री संजय झा ने फैसले को बताया ऐतिहासिक
बिहार के हर प्रखंड के एक पंचायत में होगा कम्युनिटी भोज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम भी जारी है. इस कार्यक्रम के तहत रविवार को पूरे प्रदेश के हर प्रखंड के एक ग्राम पंचायत में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उसके बाद उस पंचायत के किसी एक कांग्रेसी नेता या कार्यकर्ता के यहां कम्युनिटी भोज का आयोजन किया जायेगा. वह खुद दानापुर प्रखंड के मुबारकपुर-संग्रामपुर ग्राम पंचायत के बूथ 138 पर हाथ जोड़ो कार्यक्रम व कम्युनिटी भोज में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में महिला कांग्रेस द्वारा हर प्रदेश में रैली आयोजित की जायेगी. पटना में उस रैली में प्रियंका गांधी शामिल होंगी जबकि गया में भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में राहुल गांधी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें