Shakeel Ahmad Khan कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के बेटे आयान खां सोमवार को एमएलसी आवास में खुदकुशी कर ली. इसकी सूचना मिलने के बाद कांग्रेस के कई बड़े नेता समेत अन्य दलों के नेता भी शकील अहमद के आवास पहुंचे हैं.
कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के बेटे आयान खां के दोस्त ने सुसाइड से जुड़े सवाल से इंकार करते हुए पुरानी यादों को शेयर करते हुए कहा कि मैं उसे वर्ष 2009 से जानता हूं. हम दोनों एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे. कल (रविवार) भी हम लोग जन्मदिन की पार्टी में मिले थे. आयान परीक्षा को लेकर किस प्रकार के दबाव में नहीं था. फिर उसने आत्म हत्या क्यों किया? इस सवाल के जवाब में उसने क्या कहा देखिए वीडियो …
पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.हत्या के कारणों का पता नहीं चला है.परिवार के लोगों का कहना है कि रविवार रात को डिनर करने के बाद अयान सोने चला गया था. सोमवार की सुबह में घर वालों ने देखा कि 17 वर्षीय आयान फंदे पर झूल रहा है. इसके बाद से कोहराम मच गया. पुलिस भी मामले की सूचना मिलने पर पहुंची और जांच में जुट गई. कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान गुजरात में थे.
वे भी पटना पहुंचे गए. शकील अहमद खान कांग्रेस में बिहार के कद्दावर नेता हैं. उनकी छवि बेहद साफ सुथरी रही है. उनका पैतृक घर कटिहार के कबर कोठी गांव में है. शकील अहमद खान पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद दिल्ली के जेएनयू से शकील अहमद खान ने एमए, एम. फिल और पीएचडी की डिग्री हासिल की. पढ़ाई पूरी करने के बाद शकील अहमद खान ने साल 1999 में कांग्रेस में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें..कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या, पटना के MLC आवास में फंदे से लटका मिला शव