16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : संविधान व लोकतंत्र पर हो रहा है हमला : मीरा कुमार

पटना साहिब सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अंशुल अविजित के नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में इंडिया के नेताओं पर केंद्र की मोदी सरकार पर जम कर हमला बोला़ लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का है.

संवाददाता,पटना : पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अंशुल अविजित के नामांकन के बाद मंगलवार को कांग्रेस मैदान, कदमकुआं में आयोजित जनसभा में मीरा कुमार ने कहा कि यह चुनाव देश में संविधान और लोकतंत्र बचाने की है. आज देश की संवैधानिक संस्थाओं को तहस-नहस करने की कोशिश की जा रही है. देश के लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हो रहे आक्रमण के प्रति जनता को आगाह करते हुए इंडिया को विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने बाबू जगजीवन राम के आदर्शों पर चलने का भरोसा भी दिलाया. 17 माह मेंं दीं पांच लाख नौकरियां : तेजस्वी सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम अपनी 17 महीनों की सरकार के काम पर वोट मांगते हैं. हमने पांच लाख नौकरियां दीं, तीन लाख की और स्वीकृति करायी और कुल आठ लाख नौकरियों पर काम किया. उन्होंने कहा कि जब-जब पटना पर संकट आया, भाजपा के सांसद व विधायक कभी बाहर नहीं निकले. प्रधानमंत्री मंगलसूत्र, भैंस, हिंदू-मुस्लिम, मंदिर मस्जिद पर वोट मांग रहे हैं. हम अपने कामों और गारंटियों पर वोट मांग रहे ताकर भेजिए, हम मिलकर पटना को बेहतर भविष्य की ओर ले जायेंगे. मोदी सरकार उद्योगपतियों की सरकार : दीपंकर सभा में माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार उद्योगपतियों की सरकार है. अब यदि ये लोग सत्ता में फिर आ गये, तो संविधान को खत्म कर देंगे. रोजगार के मुद्दे पर जो काम महागठबंधन की सरकार में किया गया था, वह पांच लाख नौकरी तक रुक गया. धोखे से सरकार बदल दी गयी है. उन्होंने दावा किया कि इंडिया पूरे बिहार में बड़ी संख्या में सीटें जीतने जा रहा है. वीआइपी प्रमुख मुकेश साहनी ने कहा कि यह लोकतंत्र को बचाने का आखिरी चुनाव है. केंद्र में भाजपा के लोग चुनी हुई सरकारें गिराते हैं. विधायकों को खरीद लेते हैं. बिहार की यह जमीन इन पूंजीपतियों की सरकार को उनकी असली जगह दिखायेगी. पटना आइटी हब बनायेंगे : डॉ अशुल कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अंशुल अविजित कुशवाहा ने कहा कि, यह चुनाव पटना साहिब की जनता और भाजपा के बीच है. जनता इस चुनाव को हरगिज़ नहीं हारेगी. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में सेट होकर बैठने वालों में नहीं, बल्कि पटना में आपके बीच रहकर जनता की सेवा करेंगे. जो काम आइटी मंत्री होते हुए भी रविशंकर जी नहीं कर पाये, वह काम वह आनेवाले पांच साल में पटना को आइटी हब बनाकर दिखायेंगे. इस सभा में उदय नारायण चौधरी, शशिरंजन, संजीव प्रसाद टोनी, विधायक गोपाल रविदास, एमएलसी शशि यादव, विधायक राजेश कुमार, विश्वजीत, एमएलए अनिरुद्ध यादव, संतोष यादव, महाताब आलम, मनोज चंद्रवंशी, उमा दफ्तवार, मदन मोहन झा सहित अन्य नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें