19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यभर में 3506 गोदामों का निर्माण कार्य हुआ पूरा

सहकारिता विभाग की ओर से बताया गया है कि विभागीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गोदाम व अधिसंरचना निर्माण की समीक्षा की है.

संवाददाता, पटना सहकारिता विभाग की ओर से बताया गया है कि विभागीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गोदाम व अधिसंरचना निर्माण की समीक्षा की है. मंत्री को अधिकारियों ने बताया है कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक 206 गोदामों के निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है. इन गोदामों के निर्माण कार्य के लिए 116 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. पिछले वित्तीय वर्ष भी 169 करोड़ रुपये से 325 गोदामों की स्वीकृति दी गयी है. बीते वित्तीय वर्ष में 3895 गोदामों की स्वीकृति दी गयी थी, इनमें 3506 गोदामों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. 200, 500 और 1000 टन क्षमता के गोदाम बनाये जा रहे हैं. अब तक 19 प्रखंडों में 10 टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज, ग्रामीण मंडी, संग्रहण केंद्र, सॉर्टिंग एवं ग्रेडिंग केंद्र की स्थापना की जा चुकी है. छह प्रखंडों में यह निर्माणाधीन है. इन केंद्रों में सब्जी उत्पादक किसानों की सब्जी के भंडारण एवं विपणन की सुविधा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें