22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar Update : बिहार में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 36 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 517 हुई

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी पटना के NMCH में शनिवार को कोरोना से चौथी मौत हो गई. इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या चार हो गयी है. राज्य में रविवार को अभी तक 36 और शनिवार को 15 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जिससे बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 517 तक पहुंच गयी है. बता दें कि राज्य में शुक्रवार को 41 नए कोरोना पॉजिटिव पाये गये. पिछले तीन दिनों में बिहार में दो लोगों की मौत हुइ है. वहीं बिहार के 38 जिलों में से पांच जिले रेड जोन में शामिल हैं, 20 जिले ऑरेंज तो 13 जिले ग्रीन जोन में हैं.

लाइव अपडेट

शिवहर बना 31वां प्रभावित जिला

रविवार को भी बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 36 नये मरीजों की पहचान की गयी है. शिवहर जिला कोविड-9 संक्रमित होनेवाला राज्य का 31वां जिला बन गया है. इसमें सर्वाधिक सात संक्रमित मुंगेर, जबकि छह संक्रमित भागलपुर जिले में पाये गये हैं. अब राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 517 हो गयी है.

Coronavirus Pandemic Updates : बिहार में कोरोना संक्रमितों के लिए टर्निंग प्वाइंट रहा 19 अप्रैल, जानें... क्यों

Lockdown 3 Bihar News Update : हाफ पैंट पहन कर बुलेट से घूम रहे पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल

पटना में कंटेनमेंट जोन :

खाजपुरा, पटेल नगर, राजाबाजार मछली गली, रूपसपुर, शेखपुरा दुर्गा आश्रम गली, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, नौबतपुर, पालीगंज, परसा, सुल्तानगंज, बीपीएससी ऑफिस के पीछे, फुलवारीशरीफ बिरला कॉलोनी, खगौल रोड फुलवारीशरीफ, बख्तियारपुर, राजाबाजार मंशापुरी

कंटेनमेंट जोन के बाहर रेड जोन के ग्रामीण इलाकों के में ये रहेगी व्यवस्था

. आवश्यक वस्तु जैसे दवा, मेडिकल उपकरण के बनाने और सप्लाइ की अनुमति.

. आइटी हार्डवेयर व जूट उद्योग से जुड़े सामान बनाने की अनुमति.

. कंस्ट्रक्शन कार्य हो सकता है, लेकिन मजदूरों काे वहीं रहना होगा.

. आवश्यक वस्तुओं के सामान मुहल्लों या अन्य जगहों पर खुले रहेंगे.

. प्राइवेट ऑफिस खुले रहेंगे, लेकिन 33 फीसदी लोग ही उपस्थित रहेंगे.

. सरकारी कार्यालय, इमरजेंसी, स्वास्थ्य , सफाई और सिक्यूरिटी सर्विस जारी रहेंगे.

. वैसे लोग इधर-उधर जा सकते हैं, जिनके अनुमति दी गयी हो.

IRCTC Special Trains in Lockdown : 4 मई को चार स्पेशल ट्रेनें पहुंचेंगी बिहार, दिल्ली में फंसे लाखों लोगों को घर वापसी का अब भी इंतजार

बिहार में 1 और मरीज कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों की संख्यां 503

ताजा जानकारी के अनुसार बिहार में अभी शाम में कोरोना संक्रमण का 1 और नया मामला पाया गया है. इस तरह आज रविवार के दिन अभी तक कुल 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्यां अब बढ़कर 503 हो चुकी है.

बिहार में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

बिहार में 17 नए मामले पाए गए, संक्रमित मरीजों की संख्यां 502

ताजा जानकारी के अनुसार बिहार में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले पाए गए हैं.इस तरह आज रविवार के दिन अभी तक कुल 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं.जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्यां अब बढ़कर 502 हो चुकी है.

'लॉकडाउन' के बीच बिहार के 1,200 छात्र स्पेशल ट्रेन में सवार होकर कोटा से रवाना, अब भी 10 हजार छात्रों को अपनी बारी का इंतजार

कंटेनमेंट जोन के बाहर रेड जोन में क्या रहेगी व्यवस्था

. वैसे लोग इधर-उधर जा सकते हैं, जिन्हे अनुमति दी गयी हो.

. आवश्यक वस्तु जैसे दवा, मेडिकल उपकरण के बनाने और सप्लाइ की अनुमति.

. आइटी हार्डवेयर व जूट उद्योग से जुड़े सामान बनाने की अनुमति.

. कंस्ट्रक्शन कार्य हो सकता है, लेकिन मजदूरों काे वहीं रहना होगा.

. आवश्यक वस्तुओं के सामान मुहल्लों या अन्य जगहों पर खुले रहेंगे.

. प्राइवेट ऑफिस खुले रहेंगे, लेकिन 33 फीसदी लोग ही उपस्थित रहेंगे.

. सरकारी कार्यालय, इमरजेंसी, स्वास्थ्य , सफाई और सिक्यूरिटी सर्विस जारी रहेंगे.

Coronavirus Outbreak Bihar Side-Effects of Lockdown : रोज कमाने खाने वाले ट्रांसजेंडरों का जीना हुआ मुहाल, किन्नर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

कंटेनमेंट जोन के अंदर इन चीजों की रहेगी मनाही

कंटेनमेंट जोन के अंदर आए क्षेत्र में किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलना है. केवल आवश्यक वस्तु व सर्विस देने में लगे लोग भ्रमण कर सकते हैं. सभी मेडिकल क्लीनिक व ओपीडी बंद रहेंगे.

कोरोना के नए मामलों में डेढ़ साल की बच्ची भी संक्रमित

बिहार में कोरोना से संक्रमित आज के तीन नए मरीजों में एक डेढ़ वर्ष की बच्ची भी पॉजिटिव पाई गई है. संक्रमित बच्ची बक्सर जिले की है.

Side Effects of Lockdown Bihar News : कर्ज से परेशान पति-पत्नी ने की खुदकुशी, लॉकडाउन की वजह रुक गयी थी आमदनी

तीन और मरीज पाए गए कोरोना पॉजिटिव

बिहार में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले पाए गए हैं.इस तरह आज रविवार के दिन अभी तक कुल 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं.जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्यां अब बढ़कर 485 हो चुकी है.

राजधानी पटना रेड जोन में शामिल, नहीं मिलेगी किसी प्रकार की छूट नहीं

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रदेश की राजधानी पटना रेड जोन में शामिल है. कोरोना के हॉट स्‍पॉट बने रेड जोन के इलाकों में फिलहाल कोई छूट नहीं दी गई है. इसलिए रेड जोन के तमाम नियम जिला में लागू होंगे. कल चार मई से लागू होने वाले लॉकडाउन में कंटेनमेंट जोन में किसी प्रकार की नयी व्यवस्था लागू नहीं की गयी है. पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि रेड जोन के लिए जारी नियम के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. कंटेनमेंट जोन में फिलहाल किसी प्रकार की छूट नहीं दी जायेगी.

रविवार के ताजा रिपोर्ट मिलने तक बिहार में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्यां बढ़कर 482 हो चुकी है जिसमें अभी तक 117 मरीज ठीक हो चुके हैं और 361 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्यां अब 4 हो चुकी है.

बिहार ग्रीन जोन में शामिल जिले

शेखपुरा, अररिया, जमुई, कटिहार, खगरिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 83 मौतें

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2644 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 83 मौतों की पुष्टि हुई है.

बिहार में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव 

रविवार को बिहार में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 482 हो गयी है. बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि कटिहार की रहने वाली 30 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है.

सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां 31 मई तक रद्द

कोरोना वायरस से फैले संक्रमण के रोक-थाम व इलाज के लिए राज्य सरकार ने विशेष चौकसी के मद्देनजर बिहार के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, संविदा नियोजित चिकित्सा पदाधिकारियों से लेकर निदेशक प्रमुख तक, चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के प्राचार्य/ अधीक्षक, निदेशक , जूनियर रेजिडेंट तक, साथ ही राज्य के सभी स्वास्थ्यकर्मियों ( संविदा नियोजित सहित ) जिनमें स्वास्थ्य प्रशिक्षक , पारा मेडिकल्स, जी.एन.एम., ए.एन.एम., शल्य कक्ष सहायक, लैब टेक्निशियन वगैरह के सभी प्रकार की छुट्टियां 31 मई तक रद्द कर दी गई हैं. इसमें विभाग के सभी चतुर्थकर्मियों को भी शामिल किया गया है. बता दें कि इस आदेश को पहले 31 मार्च तक के लिए लागू किया गया था जिसकी अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई थी. अब इसे बढ़ाकर 31 मई तक के लिए जारी कर दिया गया है. यानी किसी भी तरह की छुट्टियां इन स्वास्थ्यकर्मियों को नहीं दी जाएगी.हालांकि अध्ययन अवकाश एवं मातृत्व अवकाश को इससे बाहर रखा गया है.

बिहार में रेड जोन में शामिल जिले 

रेड जोन में शामिल जिले और मरीजों की संख्या-

मुंगेर - 95

पटना - 43

रोहतास - 52

बक्सर - 51

गया - 6

देश में 1320 लोगों की हुई मौत 

देश में कोरोना के संक्रमण के बाद से ऐसा पहली बार है कि एक दिन में मरीजों की संख्या 2500 के पार हुई है. शनिवार को 99 मौत के साथ दम तोड़ने वालों की संख्या 1320 हो गयी. इसके साथ ही भारत में Covid-19 के मामले 40 हजार के आंकड़े से महज 211 ही कम रह गए हैं.

बिहार में सबसे ज्यादा युवा संक्रमित 

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार बिहार में अभी तक 21 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं राज्य में अभी 79 फीसदी केस अभी एक्टिव हैं. राज्य में संक्रमित मरीजों में से 63 फसदी मरीज पुरूष हैं. बिहार में मिले 466 कोरोना मरीजों में से 246 मरीज 30 वर्ष या उससे नीचे के हैं. वहीं 98 मरीज 31 से 40 वर्ष के बीच के हैं. वहीं 55 मरीज 51 से 60 वर्ष के बीच के हैं. 24 मरीज 61 वर्ष से ज्यादा के हैं.

कोटा से आने वाले छात्र-छात्राओं की होगी स्क्रीनिंग

कोटा से आने वाले छात्र-छात्राओं को पटना आने के बाद स्क्रीनिंग व अन्य प्रक्रिया के तहत जांच कराया जायेगा. अगर उनमें कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण नहीं पाया गया तो उन्हें उनके घर भेज दिया जायेगा और 21 दिनों का होम क्वारेंटिन कराया जायेगा. छात्रों को प्रखंड में बने क्वारेंटिन सेंटर में नहीं रखा जायेगा. उन्हें इसलिए इजाजत दी गयी है क्योंकि वे लोग कोटा में पहले से ही एकांतवास में थे. और, स्थानीय प्रशासन ने उन्हें घर में ही क्वारेंटिन करा दिया था.

पटना के 15 कंटेनमेट जोन के बाहर भी रहेगी सख्ती

पटना के 15 कंटेनमेंट जोन के अंदर और बाहर जिला प्रशासन ने सख्ती बढा दी है. कंटेनमेंट जोन में रहने वालों की अब घर से निकलने की पूरी तरह मनाही कर दी गयी है. उन्हें जो भी आवश्यक वस्तु का सामान चाहिए, उसे जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा फलों, सब्जियों व अन्य सामानों की होम डिलिवरी करायी जायेगी. किसी प्रकार की दुकान भी कंटेनमेंट जोन के अंदर नहीं खुलेगी.

कोरोना से पटना हाइकोर्ट के पूर्व जज का निधन

निधन,कोरोना महामारी से ग्रसित पटना उच्च न्यायालय के जज रहे जस्टिस अजय त्रिपाठी का शनिवार की शाम नयी दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. लोकपाल के सदस्य 63 वर्षीय जस्टिस अजय त्रिपाठी पटना हाइ कोर्ट के जज रहे थे. बाद में उन्हें छत्तीसगढ़ हाइ कोर्ट का जज बनाया गया. इसके बाद वे लोकपाल के सदस्य बने. कोरोना महामारी से ग्रसित होने के कारण उन्हें पिछले महीने दो अप्रैल को एम्स के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था

पटना में 15 कंटेनमेंट जोन

खाजपुरा, पटेल नगर, राजाबाजार मछली गली, रूपसपुर, शेखपुरा दुर्गा आश्रम गली, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, नौबतपुर, पालीगंज, परसा, सुल्तानगंज, बीपीएससी ऑफिस के पीछे, फुलवारीशरीफ बिरला कॉलोनी, खगौल रोड फुलवारीशरीफ, बख्तियारपुर, राजाबाजार मंशापुरी

राजधानी पटना के NMCH में शनिवार को कोरोना से चौथी मौत हो गई. इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या चार हो गयी है. राज्य में शनिवार को 15 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें