22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar Updates : बिहार में अब 29 जिले कोरोना के चपेट में, डॉक्टर, नर्स व कर्मियों की छुट्टी 31 मई तक रद्द

बिहार में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में बुधवार को कुल 37 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई . पश्चिमी चंपारण जिले में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राज्य के 29 जिले इसकी चपेट में आ गये हैं. इनमें बक्सर के 14 और पश्चिमी चंपारण के पांच, दरभंगा के चार, पटना व रोहतास के तीन-तीन, बेगूसराय व भोजपुर के दो-दो और वैशाली, मधेपुरा, औरंगाबाद व सीतामढ़ी के एक-एक मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 422 हो गयी है. बक्सर 40 मरीजों के साथ नालंदा को पछाड़ कर अब तीसरे नंबर पर आ गया है. वहीं, पहले नंबर पर मुंगेर और दूसरे नंबर पर पटना है.वहीं मंगलवार को बिहार में कोरोना के 20 नए संक्रमित मरीज मिले थे. इसके साथ ही गुरुवार की देर शाम तक राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 422 हो गई.

लाइव अपडेट

बिहार राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर, नर्स व कर्मियों की छुट्टी 31 मई तक रद्द

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बिहार राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों और कर्मियों की छुट्टी को 30 मई तक के लिए रद्द कर दिया है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विशेष चौकसी और मॉनिटरिंग को देखते हुए सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, कंट्रेक्ट चिकित्सक से लेकर निदेशक प्रमुख तक की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. इसी प्रकार सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य, अधीक्षक, जूनियर रेजिडेंट, निदेशक, स्वास्थ्य प्रिशिक्षक, पारामेडिकल, जीएनएम, एएनएम, ओटी असिस्टेंट, लैब टेक्निशियन और सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की छुट्टी को 31 मई तक रद्द कर दिया गया है. इससे अध्ययन अवकाश व मातृत्व अवकाश को अलग रखा गया है.

लॉकडाउन तीन मई से आगे बढ़ाने के मिले संकेत

केंद्र ने बुधवार को यह स्पष्ट संकेत दिये कि देशभर में जारी लॉकडाउन की अवधि को तीन मई से भी आगे बढ़ाया जा सकता है. लेकित इसे कई जिलों में सेवाओं और लोगों को पर्याप्त ढील देते हुए बढ़ाया जाएगा. गृह मंत्रालय ने कहा कि तीन मई तक सख्ती से बंद लागू करने की जरूरत थी, ताकि संक्रमण को रोका जा सकें.

दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाएगी बिहार सरकार

बिहार में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे है. बढ़ते संक्रमित मरीजों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है, वहीं दूसरे प्रदेश में फंसे बिहार के मजदूर, श्रद्धालु और छात्रों को लाने के लिये सरकार तैयारी कर ली है. बिहार सरकार ने बाहर फंसे को अपने प्रदेशों में लाने के लिये नोडल अधिकारी तैनात किये गये हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने 19 वरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में राज्यों का जिम्मा सौंपा है. ये सभी अधिकारी अपने संबंधित राज्यों में जाकर बिहार के लोगों की जानकारी लेंगे. पूरी सूचना वह आपदा प्रबंधन को देंगे और विभाग उनके लाने की व्यवस्था करेगा.

पटना में 44 तो रोहतास में 45 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

पटना में अब तक कुल 44 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है. लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रोहतास में एक पुरुष और एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बिहार के कुल 38 जिलों में से 29 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आये हैं. बिहार में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 92 मामले मुंगेर में आये हैं, जबकि पटना में 44, बक्सर में 40, रोहतास में 45, नालंदा में 35, सीवान में 30, गोपालगंज एवं कैमूर में 18-18, बेगूसराय एवं भोजपुर में 11-11, औरंगाबाद में आठ, गया एवं सीतामढी में छह-छह, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, पश्चिम चंपारण एवं दरभंगा में पांच-पांच सामने आये हैं. वहीं, सारण में आज दो और नए मामले मिले है. शेष मामले अरवल, नवादा, लखीसराय, जहानाबाद, वैशाली, मधेपुरा आदि जिलों में आये हैं. बिहार में अब तक 23,149 नमूनों की जांच की जा चुकी है और इसके 82 मरीज ठीक हो चुके हैं.

बक्सर में लगातार मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन की बढ़ी बेचैनी

बक्सर में कोरोना के लगातार मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई है. मरीजों की लगातार वृद्धि होने के बाद जिला प्रशासन ने जिले के सभी सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया है. साथ ही सभी आने जाने वाले लोगों पर रोक लगा दी है. जिले में कुल 40 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. मरीज मिलने की पुष्टि होने के बाद पूरा प्रशासन विभाग को पूरी तरह हाई अलर्ट कर दिया है. विभाग कोरोना को लेकर पूरे जिले को भी सील कर दिया है. वही गुरुवार को मरीज मिलने के बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दिया है. साथ ही अनावश्यक घूमने और बाइक चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया है.

दूसरे राज्यों से आने वाले दो परिवार वालों को कराया गया क्वारेंटइन

लॉक डाउन के बाद भी देश के हॉटस्पॉट इलाकों से छुपकर बड़ी संख्या में लोग पटना आए है. इन्ही में से दो परिवारों को प्रशासन ने बुधवार को पकड़कर क्वारंटाइन किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक परिवार महाराष्ट्र से और दूसरा नोएडा से आया था. दोनों परिवार वालों ने आने के बाद प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी थी. लॉकडाउन तोड़कर आने वालों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मोबाइल की टॉवर लोकेशन से हुई. मोबाइल कंपनियों से जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ पहुंच कर जांच की प्रक्रिया पूरी की.

बिहार में 82 लोग अब तक हो चुके है ठीक

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर ठीक होने वालों की भी संख्या बढ़ रही है. बिहार में अबतक कुल 409 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है. वहीं, 82 लोगों ने कोरोना को हरा चुके है. बिहार में अब तक 82 लोग ठीक हो चुके हैं. आज NMCH से 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर वापस घर जा रहे है.

बिहार अब तक 65 मरीज हुए ठीक 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना और एइएस एक्यूट एंसिफ्लाइटिस सिंड्रोम का प्रभाव रोकने लिए हर मोर्चे पर तैयार है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के निर्देशानुसार एक मई से पूरे सूबे में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की जायेगी. सात जिलों सीवान, बेगूसराय, नवादा, नालंदा, गया, मुंगेर और शेखपुरा में डोर टू डोर स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि विभाग की बेहतर व्यवस्था का ही परिणाम है कि बुधवार को और एक मरीज सहित 65 संक्रमित कोरोना के काल से बाहर निकल चुके हैं.

देश में पिछले 24 घंटे में 67 की मौत

देशभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1074 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में देश में 1718 नये केस आये हैं. भारत में कुल संक्रिमतों की संख्या 33050 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 67 की मौत हुई है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गयी है.

बिहार में 82 लोग अब तक हो चुके हैं 

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर ठीक होने वालों की भी संख्या बढ़ रही है. बिहार में अबतक कुल 409 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है. वहीं, 82 लोगों ने कोरोना को हरा चुके है. बिहार में अब तक 82 लोग ठीक हो चुके हैं.

प्रशासन ने दिये निर्देश 

राजधानी पटना में अगर निजी स्कूल 10 अप्रैल को जारी आदेश का उल्लंघन करेंगे तो अब स्कूलों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी जायेगी. लगातार फीस मांगने की शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही है. लॉकडाउन के चलते बंद पड़े निजी स्कूलों की ओर से बच्चों की फीस जमा करवाने का मैसेज लगातार पैरेंट्स के मोबाइल पर आ रहा है. लगातार मैसेज से अभिभावक भी परेशान हैं.

293 वाहनों पर लगाया गया 4.15 लाख जुर्माना, 43 जब्त

बेवजह सड़क पर आने जाने वालों के प्रति बुधवार को भी ट्रैफिक पुलिस का रवैया सख्त दिखा. ऐसे 293 वाहन चालकों पर 4.15 लाख का जुर्माना लगाया गया. साथ ही, ऐसे 43 वाहनों को जब्त भी किया गया.

पटना जिला में 4.77 लाख घरों का सर्वे कार्य पूरा

जिलाधिकारी कुमार रवि ने बुधवार को हिंदी भवन स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की और सर्वे कार्य की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पाया कि पटना जिला में अब तक कुल 4,77,871 घरों का सर्वे पूरा कर लिया गया है. कंटेनमेंट जोन में कुल 943 घरों और बफर जोन के 9830 घरों का सर्वे किया गया. बैठक में जिलाधिकारी ने स्लम एरिया में सर्वे करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने व सुनियोजित तरीके से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया और सैनिटाइजेशन कार्य भी माइक्रोप्लान के तहत पूरा करने को कहा. विदित हो कि 145 स्लम एरिया में सर्वेक्षण व सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाना है.

26 जिलों में बने 87 कन्टेंमेंट जोन

बिहार में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. राज्य में अब तक कुल 403 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें दो की मौत हो चुकी है. बिहार के 29 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार ने 26 जिलों में 87 कन्टेंमेंट जोन बनाया है.

मजदूरों और छात्रों को वापस बुलाने की दी अनुमति

लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के मजदूरों, आम लोगों और छात्रों को वापस बुलाने का रास्ता साफ हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इससे संबंधित एक अहम आदेश जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, राज्य सरकारों को यह अनुमति दे दी गयी है कि वे लॉकडाउन के दौरान भी अपने-अपने राज्य के लोगों, मजदूरों, छात्रों या टूरिस्टों को वापस बुलवा सकते हैं. इसके लिए सिर्फ सात अहम नियमों का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है.

बिहार के 29 जिलों में कोरोना ने दी दस्तक 

पश्चिमी चंपारण जिले में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राज्य के 38 में 29 जिले इसकी चपेट में आ गये हैं. बुधवार को कोरोना के कुल 37 नये केस आये. इनमें बक्सर के 14 और पश्चिमी चंपारण के पांच, दरभंगा के चार, पटना व रोहतास के तीन-तीन, बेगूसराय व भोजपुर के दो-दो और वैशाली, मधेपुरा, औरंगाबाद व सीतामढ़ी के एक-एक मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 403 हो गयी है. बक्सर 40 मरीजों के साथ नालंदा को पछाड़ कर अब तीसरे नंबर पर आ गया है. वहीं, पहले नंबर पर मुंगेर और दूसरे नंबर पर पटना है.

बिहार में कोरोना मरीज

जिला..मरीज..ठीक हुए..एक्टिव केस

मुंगेर....92....11....80

पटना....42....05....37

बक्सर....40....01....39

नालंदा....35....07....28

रोहतास....34....00....34

सीवान....30....22....08

कैमूर....18....00....18

गोपालगंज....18....03....15

बेगूसराय....11....05....06

भोजपुर....11....01....10

औरंगाबाद....08....00....08

गया....06....05....01

पूर्वी चंपारण....05....00....05

पश्चिमीचंपारण....05....00....05

भागलपुर....05....01....04

मधुबनी....05....00....05

दरभंगा....05....00....05

अरवल....04....00....04

नवादा....04....02....02

सारण....04....01....03

लखीसराय....04....01....03

जहानाबाद 04 00 04

बांका....03....00....03

वैशाली....03....00....02

मधेपुरा....02....00....02

पूर्णिया....01....00....01

अररिया....01....00....01

शेखपुरा....01....00....01

सीतामढ़ी....02....00....02

कुल 403....65....336

बक्सर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 40

बक्सर के नया भोजपुर क्षेत्र में कोरोना की पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.बुधवार को एक छह माह की बच्ची समेत 12 और नये कोरोना की पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. ये सभी मरीज पूर्व के पॉजिटिव पाये गये मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.बक्सर 40 मरीजों के साथ नालंदा को पछाड़ कर अब तीसरे नंबर पर आ गया है. वहीं, पहले नंबर पर मुंगेर और दूसरे नंबर पर पटना है.

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 403 हो गयी है. राज्य के पश्चिम चंपारण जिला भी कोरोना संक्रमित जिलों की सूची में शामिल हो गया है. इस जिले में पहली बार पांच लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन सभी की जांच एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में हुई है. पांचों पुरुष हैं, जिनमें दो 27 साल, दो 35 साल औ एक 40 साल का है. वहीं, बक्सर में जो 14 नये पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें एक छह माह, एक 12 माह व दो आठ साल की बच्चियां, दो 10 व 12 साल की लड़कियां और एक 45 साल की महिला है. वहीं, सात पुरुष हैं, जिनकी उम्र 18, 16, 19, 25, 35, 42 व 65 साल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें