लाइव अपडेट
बे वजह बाहर निकलने वालों की होगा सामाजिक बहिष्कार
कोरोना के संक्रमण को महामारी घोषित करते हुए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है. पंचायतों में कोरोना वायरस को लेकर 14 अप्रैल तक हुए लॉकडाउन में लोगों को घर में रहने के लिए अधिकारियों की टीम द्वारा जागरूक किया जा रहा हैं. वहीं, झुंड में लोग बाजार में खरीदारी करने आ रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ रहा है. गोपालगंज प्रशासन ने अब बिना जरूरी कार्य के बाहर निकलने वाले लोगों के सामाजिक बहिष्कार करने के लिए रणनीति बनायी है.
बक्सर में सड़कों को किया गया सैनिटाइज
कोरोना वायरस से बचाव के लिए बक्सर जिला के सभी प्रमुख सड़कों को ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर सड़कों को सैनिटाइज करने का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया.
बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट ने की अपील
Rohtas Dist. #HELPLINENUMBERS#COVID19 #IndiaFightsCorona साथ ही आम लोगों से अपील, कि वे बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी दें, ताकि उनका ससमय मेडिकल जाँच कराया जा सके.#BiharFightsCOVID19 #COVID2019 @sanjayjavin @CAREBihar @IPRD_Bihar @WHO @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/UEL33dHJHG
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) March 27, 2020
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी से अपील की है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा है कि साथ ही आम लोगों से अपील, कि वे बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी दें, ताकि उनका ससमय मेडिकल जाँच कराया जा सके.
पूर्णिया में बना आपदा राहत केंद्र
#Purnea: आपदा राहत केंद्र, पूर्णिया। #Lockdown21 #Covid19#COVID19 #IndiaFightsCorona #कोरोनाहोगापरास्तअन्नधन_आवास #CoronaHogaParastAnnDhanAwas #100CroreCoronaHogaParastAnnDhanAwas pic.twitter.com/9LTvgVHfQC
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) March 27, 2020
देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर बेसहारा और निराश्रितों को लिए आवास का व्यवस्था किया गया है. बिहार के पूर्णिया में बेसहारा लोगों के लिए बनाया गया आपदा राहत केंद्र.
बिहार में दो और मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव
2 more #Coronavirus positive cases found in Bihar - one from Siwan with travel history to Dubai, another from Nalanda with no travel history to any foreign country. Total positive cases in state rises to 9: Rajendra Memorial Research Institute of Medical Sciences (RMRI) official
— ANI (@ANI) March 27, 2020
बिहार में 2 और कोरोनोवायरस पॉजिटिव केस पाए गए हैं. एक मरीज का सिवान से दुबई की यात्रा कर लौटा है, वहीं दूसरे मरीज ने नालंदा की यात्रा की थी, कोई विदेशी यात्रा नहीं की थी. अब राज्य में कुल कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामले 9 हो गया हैं.
डिलिवरी मंगाने के बाद नहीं किया रिसीव तो होगी कानूनी कार्रवाई
राजधानी पटना में ऐसी खबरें आ रही है कि लोग डिलिवरी मंगाने के बाद भी उसे रिसीव नहीं कर रहे हैं. इसके बाद पटना के जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी शिकायतें भी जिलाधिकारी को मिली, जिसमें डिलिवरी मंगाने के बाद भी उसे रिसीव नहीं किया गया. इसके बाद जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अगर इस तरह की हरकत कोई करता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये
आइजीआइएमएस में आज से शुरू होगा 100 बेडों का आइसोलेशन वार्ड
राजधानी पटना के आइजीआइएमएस अस्पताल में अब 100 बेडों का आइसोलेशन वार्ड होगा. पूर्व में यह 20 बेड का था. कोरोना संदिग्धों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए इसे बढ़ाया गया है. नयी व्यवस्था के तहत यहां आइसोलेशन वार्ड अब मेडिसिन वार्ड में होगा.
गोपालगंज में विदेश से आये लोगों की तलाश जारी
देशभर में कोरोना को लेकर जारी किये गये अलर्ट के बीच गोपालगंज में 626 लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. विदेश से आये 626 में अबतक 512 लोगों का स्क्रीनिंग हो चुका है, जबकि 114 लोगों की तलाश अभी भी जारी है. स्वास्थ्य विभाग विदेश से आये लोगों पर निगरानी स्थानीय प्रशासन की मदद से रख रहा है.
लॉकडाउन का तीसरा दिन, राजधानी पटना की सड़कों पर पसरा सन्नाटा
#21daylockdown के आज तीसरे दिन #पटना की सुबह ।#biharfightscorona #StayHomeStaySafe @IPRD_Bihar@airnews_patna @MIB_Hindi @PIBHindi pic.twitter.com/aALbC5MmAO
— PIB In BIHAR (@PIB_Patna) March 27, 2020
देशव्यापी लॉकडाउन के तीसरे दिन बिहार की राजधानी पटना के सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है. पटना में लोग केवल जरूरी कामों के लिए ही घरों से निकल रहे हैं.
बे वजह सड़क पर घुमने वालों पर हो रही है कार्रवाई
बिहार पुलिस ने सोशल डिस्टेंस पर अमल न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बिहार में बे वजह सड़क पर आने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है. 24 मार्च से अब तक 85 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 215 एफआइआर दर्ज कर 3615 वाहनों को जब्त किया गया है. 69 लाख 73 हजार 250 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.