24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 Pandemic : कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सामने आया NTPC, मदद के लिए बढ़ाया हाथ

भारत सहित पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है. संकट की इस घड़ी में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने की पहल करते हुए विद्युत मंत्रालय की महारत्न कंपनी एनटीपीसी ने सोमवार को 10,000 डिस्पोजेबल ग्लव्स, 5,000 हेड कवर, 4,000 थ्री लेयर मास्क आदि प्रर्सनल प्रोटेक्टिव गियर पटना जिला प्रशासन को दिये.

पटना : भारत सहित पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है. संकट की इस घड़ी में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने की पहल करते हुए विद्युत मंत्रालय की महारत्न कंपनी एनटीपीसी ने सोमवार को 10,000 डिस्पोजेबल ग्लव्स, 5,000 हेड कवर, 4,000 थ्री लेयर मास्क आदि प्रर्सनल प्रोटेक्टिव गियर पटना जिला प्रशासन को दिये.

केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह के निर्देशानुसार, यह जीवनरक्षक सामग्री पटना के डीएम को एनटीपीसी के रिजनल एक्सक्यूटिव डायरेक्टर (ईस्ट-1) एस नरेंद्र ने पटना डीएम के हिंदी भवन स्थित ऑफिस में एनटीपीसी के अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में सौंपा गया. इसके अलावा 45 लीटर हैंड सैनिटाइजर भी पटना जिला प्रशासन को एनटीपीसी की ओर से मुहैया कराया गया है.

इस दौरान एस नरेंद्र ने बताया कि केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह के मार्गदर्शन में एनटीपीसी ईस्टर्न रीजन-1 कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए और आम लोगों के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति दोनों क्षेत्रों में लगातार चुनौतीपूर्ण काम कर रही है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एनटीपीसी ईस्टर्न रीजन-1 में आने वाले राज्य बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के सभी नौ स्टेशनों पर बडे़ पैमाने पर सैनिटाइजेशन का काम हो रहा है.

ईस्ट-1 के रीजनल एक्सक्यूटिव डायरेक्टर एस नरेंद्र ने यह भी बताया कि विद्युत उत्पादन में लगे सभी कर्मियों को पूरी तरह सैनिटाइज कर और मास्क पहनकर ही काम पर आने दिया जा रहा है. परिसर में काम के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग सहित केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के द्वारा निर्धारित सारे मानकों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है.

एस नरेंद्र ने यह भी बताया कि एनटीपीसी ईस्टर्न रीजन-1 ने कोरोना वायरस से लड़ने में अब तक विभिन्न मदों में करीब 3 करोड़ की राशि खर्च की है. जिसमें आवश्यक मेडिकल सामग्री जिसमें राज्य व जिला प्रशासन को पीपीई किट, सैनिटाइजर, मास्क, आवश्यक खादान्न आदि देने के साथ-साथ अपने सभी 9 स्टेशनों पर जरूरतमंदों के बीच आवश्यक खाद्य सामग्री का लगातार वितरण करना आदि भी शामिल है. इस दौरान जेनरल मैनेजर (एचआर) अरुण कुमार, डीजीएम (एचआर) ओंकार नाथ, मैनेजर (कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन) विश्वनाथ चंदन सहित एनटीपीसी के अन्य अधिकारी मौजूद थे.

लॉकडाउन से प्रभावित परिवारों को एनटीपीसी ने बांटी खाद्य सामग्री

इससे पहले महारत्न कंपनी एनटीपीसी की ईस्टर्न रीजन-1 हेडक्वार्टर ने गुरुवार को 150 जरूरतमंद परिवार को राहत सामग्री वितरित की. इन परिवारों में निर्माण कार्य में लगे मजदूर और डेली वेजेज वर्कर हैं जिन्हें रोजमर्रा की खाद्य सामग्री चावल, आटा, दाल, नमक, खाद्य तेज, साबुन आदि बांटा गया. यह वितरण कार्यक्रम एनटीपीसी ईस्टर्न रीजन-1 हेडक्वार्टर परिसर में स्थानीय पुलिस अधिकारियों के सहयोग से किया गया. ईस्ट-1 के रीजनल एक्सक्यूटिव डायरेक्टर एस नरेंद्र ने इन सभी जरूरतमंदों को सामग्री दी जो कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सारे मानकों का पालन किया गया. सभी को मास्क पहनाकर और पूरी तरह सैनिटाइज कर ही कार्यक्रम में शामिल किया गया.

एस नरेंद्र ने कहा कि बिहार में कहलगांव और पश्चिम बंगाल में फरक्का में दो अस्पताल भी पूरी तरह तैयार किये हैं जो राज्य सरकारों को कोरोना से लड़ने के लिए सौंपे गये हैं. एस नरेंद्र ने अपने सभी कर्मचारियों, उनके परिवारजनों और सीआईएसएफ के अधिकारियों व जवानों से सरकार के निर्देशों का पूरी तरह पालन करने और स्थानीय प्रशासन की हरसंभव मदद करने पर जोर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें