19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News: पुलिस ने छापेमारी कर 4 ट्रक अवैध लॉटरी किया जब्त, हिरासत में लिए गए 5 लोग

Crime News: एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस की मदद से औरंगाबाद और रोहतास में छापेमारी कर करोड़ों रुपये की अवैध लॉटरी के टिकट बरामद किया है. छापेमारी में रोहतास के चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद स्थित गजानन सिद्धि विनायक राइस मिल से लगभग 4 ट्रक लॉटरी के टिकट बरामद किया गया.

Crime News: बिहार पुलिस ने अवैध लॉटरी के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस की मदद से औरंगाबाद और रोहतास में छापेमारी कर करोड़ों रुपये की अवैध लॉटरी के टिकट बरामद किया है. औरंगाबाद और रोहतास के डेहरी तथा चेनारी क्षेत्रों में अवैध लॉटरी के कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई. एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने मंगलवार को यह कार्रवाई की है. छापेमारी में रोहतास के चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद स्थित गजानन सिद्धि विनायक राइस मिल से लगभग 4 ट्रक लॉटरी के टिकट बरामद किया गया. ये सभी अवैध टिकट राइस मिल के गोदाम में छिपाकर रखे गए थे. जानकारी के अनुसार, इसका वितरण आसपास के कई जिलों में किया जाता था.

5 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया

जानकारी के अनुसार, पवन झुनझुनवाला इस लॉटरी रैकेट के प्रमुख संचालकों में से एक है. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है. छापेमारी के दौरान पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इनसे पूरे अवैध नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है. सासाराम के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि छापेमारी में बड़े पैमाने पर अवैध लॉटरी टिकट बरामद किए गए हैं. मामले की जांच चल रही है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अलग-अलग जगहों पर चली छापेमारी

वहीं डेहरी के पूजा मिक्सिंग लैब के संचालक राजेश गुप्ता उर्फ राजेश अग्रवाल के आवास पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़े पैमाने पर लॉटरी टिकट, एक बंद आलमीरा और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों बरामद हुए. राजेश इस रैकेट के प्रमुख संचालकों में से एक है और वह फरार है. यह छापेमारी थाना क्षेत्र में चार घंटे से अधिक समय तक अलग-अलग जगहों पर चलती रही. इन जगहों से लॉटरी टिकट, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य कई उपकरण बरामद किए गए हैं. शुरुआती जांच में लॉटरी की सेटिंग या परिणाम निकालने से संबंधित कई सबूत प्राप्त हुए हैं.

ALSO READ: Bihar Teacher News: इन शिक्षकों के डॉक्यूमेंट खुद चेक करेंगे ACS सिद्धार्थ, ट्रांसफर पोस्टिंग प्रक्रिया में बड़ा अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें