15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस को साइबर अपराधी का अब मिलेगा सटीक लोकेशन, बन रहा है ये खास पोर्टल

Cyber Crime: यह पोर्टल सीसीटीएनएस प्रणाली से एकदम अलग होगा. इस प्रणाली को सिर्फ साइबर थानों के लिए तैयार की जा रही है. कहां-किस थाने में मुकदमे लंबित हैं और इसका कारण क्या है, इसकी सही जानकारी मिलेगी.

Cyber Crime: पटना. बिहार में बढ़ते साइबर क्राइम पर अब लगाम सकने की तैयारी चल रही है. बिहार के सभी 44 साइबर थानों को एक कोर नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए एक पोर्टल बनाने की योजना है. यह एक आधुनिक किस्म का नेटवर्किंग सिस्टम होगा. सी-डैक संस्थान की पटना इकाई के साथ एक विशेष समझौते के तहत इस विशेष कोर नेटवर्क सिस्टम को विकसित कर सभी थानों को जोड़ने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. छद्म दुनिया के अपराधियों को पकड़ने में इस तरह का विशेष नेटवर्किंग सिस्टम काफी कारगर साबित होगा. अपराधियों को पकड़ने और साइबर क्राइम को नियंत्रित करने में यह काफी कारगर साबित होगा.

साइबर थानों के बीच समन्वय होगा बेहतर

सभी थाने आपस में जुड़ने के साथ ही सीधे ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) के साइबर कोर सेंटर से जुड़ जाएंगे. इसकी मदद से साइबर अपराधियों तथा पूरे राज्य में होनेवाले साइबर अपराधों पर नजर रखी जा सकेगी. सभी साइबर थानों का आपस में समन्वय बेहतर होने से अपराधियों की पूरी कुंडली (डोजियर) का आदान-प्रदान सरल तरीके से हो सकेगा. इतना ही नहीं इससे साइबर अपराध में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी में भी काफी मदद मिलेगी. इसके तैयार होने के बाद पहले कुछ समय के लिए ट्रायल मोड पर चलाया जाएगा. इसके बाद इसके चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरी तरह से काम शुरू कर देने की संभावना है.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

एकदम अलग होगी पोर्टल की प्रणाली

वर्तमान में साइबर अपराधी अपना ठिकाना बदलते रहते हैं या उच्च तकनीक की मदद से अपने मोबाइल लोकेशन या कंप्यूटर के आईपी एड्रेस को लगातार बदलते रहते हैं. फ्रॉर्ड करने के लिए इंटरनेट कॉल की भी मदद ली जाती है. इससे सामान्य तौर पर इस तरह के मोबाइल नंबर या आईपी एड्रेस को ट्रैक करना संभव नहीं होता है. इसके लिए उच्च तकनीक की आवश्यकता होती है. इस पोर्टल की मदद से इस तरह के नंबर का सटीक लोकेशन पकड़ना आसान होगा. मानवजीत सिंह ढिल्लों (डीआईजी, ईओयू), ने बताया कि यह पोर्टल सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग सिस्टम) प्रणाली से एकदम अलग होगा. इस प्रणाली को सिर्फ साइबर थानों के लिए तैयार की जा रही है. कहां-किस थाने में मुकदमे लंबित हैं और इसका कारण क्या है, इसकी सही जानकारी मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें