22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लोगों से साइबर शातिरों ने की 4.1 लाख रुपये की ठगी

Patna News : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के तीन लोगों के खातों से साइबर शातिरों ने 4.1 लाख रुपये की निकासी कर ली.

संवाददाता, पटना

कंकड़बाग थाना क्षेत्र के तीन लोगों के खातों से साइबर शातिरों ने 4.1 लाख रुपये की निकासी कर ली. जानकारी के अनुसार आरएन सिंह मोड़ स्थित व्यवसायी अविनाश कुमार को शातिरों ने टेलीग्राम पर मुनाफा कमाने का झांसा दिया. कहा कि ट्रेडिंग में कम पैसा लगाने पर लाखों रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं. शातिरों के इस झांसे में अविनाश फंस गया और उसके द्वारा भेजे गये एक लिंक पर 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया. पैसा जाने के बाद दो दिनों तक तो शातिरों ने मैसेज में जवाब दिया, लेकिन इसके बाद टेलीग्राम ग्रुप को ही बंद कर दिया. वहीं दूसरी ओर पोस्टल पार्क के रहने वाले सुशील कुमार से शातिरों ने बिजली अपडेट करने के नाम पर 1.10 लाख रुपये की निकासी कर ली. उन्होंने बताया कि एक अंजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि बिजली बिल अपडेट नहीं है. लाइट काट दी जायेगी और जुर्माना भी लगेगा. इस बार सुशील ने शातिर के भेजे गये लिंक पर सारा डिटेल डाल ओटीपी बता दिया. ओटीपी बताते हुई खाते से पैसे की निकासी हो गयी.

क्रेडिट कार्ड में ऑफर के नाम पर ठगी : कंकड़बाग के ही अशोक नगर की रहने वाली सुष्मिता से साइबर शातिर ने क्रेडिट कार्ड में ऑफर देने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी कर ली है. इस संबंध में महिला ने नेशनल साइबर क्राइम पर शिकायत दर्ज करवायी है. जानकारी के अनुसार एक अंजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वह बैंक से बोल रहा है और क्रेडिट कार्ड में ऑफर आया हुआ है. उसने नाम से लेकर बैंक डिटेल तक बता दिया. ये सब जानने के बाद लगा कि वह सच में बैंक से बोल रहा है. शातिर ने क्रेडिट कार्ड पर ऑफर एक्टिवेट करने के लिए एक लिंक भेजा. लिंक जैसे ही क्रेडिट कार्ड नंबर और सीवीवी डाला तो वहां एक लाख की निकासी हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें