16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में साइबर बदमाशों की नयी करतूत, प्रधान सचिव के फर्जी Whatsapp अकाउंट से दी जा रही अधिकारियों को धमकी

बियाडा के कार्यकारी निदेशक संतोष कुमार सिन्हा ने अज्ञात साइबर बदमाशों के खिलाफ में गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. संदीप पौंड्रिक की तस्वीर लगाकर पांच अलग-अलग नंबराें से व्हाट्सअप अकाउंट बनाया गया है.

बिहार में आए दिन साइबर अपराध के नए मामले देखने को मिल रहे हैं. अपराधियों द्वारा लोगों से ठगी करने के लिए अनोखे तरीके ईजाद किए जा रहे हैं. अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां साइबर बदमाशों द्वारा उद्योग विभाग के प्रधान सचिव और बियाडा के प्रबंध निदेशक संदीप पैंड्रिक की तस्वीर का इस्तेमाल कर कई फर्जी व्हाट्सअप अकाउंट बनाने का मामला प्रकाश में आया है.

नंबर के मालिक पर मामला दर्ज

अपराधी सचिव के फर्जी अकाउंट से कई अधिकारियों को धमकी दे रहे हैं. और साथ ही पैसे ठगने का प्रयास कर रहे है. उक्त मामला सामने आने के बाद बियाडा के कार्यकारी निदेशक संतोष कुमार सिन्हा ने अज्ञात साइबर बदमाशों के खिलाफ में गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. संदीप पौंड्रिक की तस्वीर लगाकर पांच अलग-अलग नंबराें से व्हाट्सअप अकाउंट बनाया गया है. इसलिए उन सभी नंबर के मालिक पर मामला दर्ज कराया गया है.

Also Read: RJD के प्रदेश अध्यक्ष बने जगदानंद सिंह, दूसरी बार संभाली बिहार की कमान
अधिकारियों ने मैसेज की जांच तो हुई जानकारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलग अलग नंबरों से बने पांच व्हाट्सअप अकाउंट से लगातार डीजीएम राजेश कुमार, रवि रंजन प्रसाद व राजीव रंजन के साथ ही कार्यकारी निदेशक योगेंद्र लाल को लगातार मैसेज आ रहे थे. उक्त मैसेज में रकम की मांग की जा रही थी. इसके बाद उन व्हाट्सअप नंबरों की जांच की गयी तो वह संदीप पौंड्रिक का नहीं निकला. इसके बाद उन सभी नंबरों के मालिकों के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें