21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: साइबर ठगों से रहें सावधान, जानिए रिटायर्ड डीएसपी, कारोबारी व शहीद की विधवा तक को कैसे लगा गए चूना..

Cyber Crime: बिहार के लोगों को साइबर ठग रोजाना अपना शिकार बना रहे हैं. जानिए कैसे लगा रहे चूना..

साइबर बदमाश राजधानी पटना के लोगों को भी रोजाना ठगी का शिकार बना रहे हैं. एक बार फिर से चार लोगों ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. इन लोगों से बदमाशों ने 34.75 लाख रुपये की ठगी कर ली है. साइबर ठगों ने रिटायर्ड डीएसपी और सिपाही से भी लाखों की ठगी कर ली. उनके खाते से पैसे उड़ा लिए. वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर भी साइबर ठगी की घटना सामने आयी है.

शहीद सिपाही की पत्नी से ठगी

साइबर शातिरों ने रामकृष्णा नगर की रहने वाली किरण कुमारी को झांसा देकर उनके खाते से 60 हजार उड़ा लिये. किरण कुमारी मूलरूप से नालंदा की रहने वाली हैं और पटना में रहती हैं. उनके पति रंजीत कुमार सीआरपीएफ में थे और 2021 में शहीद हो गये थे. कुछ दिनों से किरण कुमारी का पेंशन अकाउंट बंद था. किरण को शातिर ने फोन किया और खुद को सीआरपीएफ का अधिकारी बताया व पेंशन अकाउंट चालू होने का झांसा दिया. इसके बाद मोबाइल में एनी डेस्क एप इंस्टॉल करवा कर उनके खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिये.

रिटायर्ड डीएसपी से की गयी ठगी..

पटना के चित्रगुप्त नगर में रहने वाले सीआइडी के रिटायर्ड डीएसपी अखिलेश्वर ठाकुर को एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को उनका दोस्त दिनेश बताया और दोनों बातें करने लगे. इसी बीच शातिर ने झांसा देते हुए एक परिचित के गुजरात में अस्पताल में भर्ती होने की बात कही. उसकी मदद के नाम पर शातिर ने रिटायर्ड डीएसपी से 72 हजार रुपये ठग लिये. वहीं एसटीएफ एआइजी दफ्तर में तैनात सिपाही नितेश कुमार को अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बताया और आइओसीएल का क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर उनके खाते से 49 हजार 440 रुपये निकाल लिये.

गूगल पर रिव्यू देने का झांसा देकर कर ली 20.65 लाख की ठगी

गर्दनीबाग की रहने वाली डॉक्टर श्रेया समंद से साइबर बदमाशों ने 20.65 लाख रुपये की ठगी कर ली. उन्हें साइबर बदमाशों ने गूगल पर रिव्यू और लाइक करने पर प्रति रिव्यू 50 रुपये मिलने का झांसा दिया था. इसके बाद रिव्यू करने पर उन्हें दो बार में 400 रुपये भी भेजे. इसके बाद उन्हें पैसा निवेश करने पर काफी प्रॉफिट होने का प्रलोभन दिया. उन्होंने पैसे निवेश करना शुरू कर दिया और फिर धीरे-धीरे साइबर बदमाशों ने उनसे 20.65 लाख रुपये ले लिये. इसके बाद उन्होंने 25 फरवरी को साइबर थाने में केस दर्ज कराया है.

कारोबारी को शेयर में पैसा लगा कर लाखों कमाने का झांसा देकर ठग लिये 13 लाख

पीरबहोर थाने के नया टोला निवासी कारोबारी एस हुसैन से साइबर बदमाशों ने 13 लाख रुपये की ठगी कर ली. उन्हें बदमाशों ने वाट्सएप पर शेयर की खरीद-बिक्री से संबंधित जानकारी दी और काफी मुनाफा होने का लालच दिया. इसके बाद उन्हें एक ग्रुप से जोड़ दिया. उस ग्रुप में शेयर से संबंधित बातें हो रही थी और मुनाफे का भी जिक्र किया जा रहा था. इसके बाद कारोबारी ने भी 13 लाख रुपये का निवेश कर दिया. इसके बाद उनके जमा किये गये पैसे अचानक ही शून्य हो गये.

बीएसएनएल में नौकरी का दिया झांसा और कर ली 76 हजार की ठगी

साइबर बदमाशों ने फुलवारीशरीफ की रहने वाली बेबी देवी को बीएसएनएल में नौकरी देने का झांसा दिया. इसके बाद बेबी देवी ने अपनी बेटी की नौकरी के लिए उन लोगों से बात की. इसके बाद बदमाशों ने 76 हजार रुपये की ठगी कर ली. इसी प्रकार, एनआइटी के छात्र रवि चौधरी को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने 32 हजार 800 रुपये की ठगी कर ली.

वर्क फ्रॉम होम का झांसा दे टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ 2.13 लाख की ठगी

साइबर शातिरों ने रामकृष्णानगर के रहने वाले प्रदीप कुमार को महिंद्रा लाइफ स्पेस कंपनी में वर्क फ्रॉम होम की नौकरी का झांसा दिया. इसके बाद बारी-बारी से उनसे 2.13 लाख की ठगी कर ली. वहीं रुकनपुरा के रहने वाले डॉ साकेत कुमार को शातिर ने वाट्सएप पर ऑनलाइन जॉब का झांसा दिया. उसने बताया कि तीन वीडियो को लाइक करने और उसका रिव्यू लिखने पर 100 रुपया दिया जायेगा. इसके बाद उन्हें शातिरों ने टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया और निवेश का झांसा दिया. इस तरह शातिरों ने उनसे 87 हजार 500 रुपये ठग लिये. इधर कौटिल्य नगर के रहने वाले सुब्रत धारा को शातिर ने टास्क पूरा करने पर पैसे देने का झांसा दिया. उन्हें टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया गया और उनसे 90 हजार की ठगी कर ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें