21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga AIIMS: संजय झा ने राज्यसभा में उठाया दरभंगा एम्स का मुद्दा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कही ये बात

Darbhanga AIIMS: जदयू सांसद संजय झा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से कहा कि आपने ही दरभंगा में एम्स बनने की घोषणा की थी. आप एक बार फिर इस मंत्रालय के मंत्री बने हैं. अब जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाय.

Darbhanga AIIMS: दरभंगा. जदयू सांसद संजय झा ने राज्यसभा में दरभंगा एम्स का मुद्दा उठाया. सदन में बोलते हुए सांसद झा ने कहा कि दरभंगा एम्स बनने में बहुत देर हो चुकी है अब और देर न किया जाये. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से कहा कि आपने ही दरभंगा में एम्स बनने की घोषणा की थी. आप एक बार फिर इस मंत्रालय के मंत्री बने हैं. अब जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाय. संजय झा ने कहा कि अब देरी की कोई वजह नहीं है. इसके लिए जगह तय हो चुकी है.

एक दशक पूरा होने को है, निमार्ण अब तक शुरू नहीं

बिहार में दूसरे एम्स को लेकर 2015-16 के बजट में तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने घोषणा की थी. 2018 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बिहार सरकार की सलाह पर दरभंगा में राज्य के लिए आवंटित दूसरे एम्स के निर्माण को हरी झंडी दी. 1264 करोड़ की लागत से 750 बेड वाले एम्स का निर्माण स्वीकृत है. इसे लेकर सौ एमबीबीएस, 60 बीएससी नर्सिंग व एमडी की पढ़ाई यहां शुरू होगी. साथ ही एमसीएच जैसे सुपरस्पेशिलिटी विभागों का संचालन भी आरंभ होगा.

Also Read: Cricket in Bihar: राजगीर क्रिकेट स्टेडियम छह माह में होगा तैयार, इसी साल होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

बाढ़ के स्थायी निदान की पहल के लिए धन्यवाद

सांसद झा ने मिथिला क्षेत्र की बाढ़ की समस्या के स्थायी निदान को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से की गयी त्वरित पहल पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि व्यक्तिगत अभिरुचि लेकर उन्होंने इस अहम समस्या के निदान के लिए संजीदगी दिखाई है. इस मुद्दे पर उन्होंने अपने कार्यालय में बैठक भी की है. यह हर्षदायक है. केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक पहल की है. 28 जून को सरकार ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है. यह मिथिला सहित उत्तर बिहार को बाढ़ से स्थायी मुक्ति दिलाने संबंधित विभिन्न विषयों एवं संभावनाओं पर अध्ययन कर केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें