Bihar Weather Impact: बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. नये साल के आगमन के साथ ही बिहार का मौसम बदला और अधिकतर जिलों का तापमान काफी लुढ़क गया है. कई जिलों में शीत दिवस का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं इस भीषण ठंड में कई लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं. आशंका जतायी जा रही है कि ठंड की वजह से ही इन लोगों की असमय मृत्यु हुई है. किसी ने चलती ट्रेन में ही सफर के दौरान दम तोड़ दिया तो कहीं स्कूल की रसोईया की मौत हो गयी. भागलपुर में एक स्कूल में छात्रा कक्षा में ही बेहोश होकर गिर गयी. इधर, मौसम विभाग ने 31 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.
पूर्णिया में स्कूल की रसोइया की मौत
पूर्णिया जिले के बड़हराकोठी प्रखंड के बासुदेवपुर पंचायत के बड़हरी वार्ड 6 गांव निवासी व कन्या मध्य विद्यालय बड़हरी में पदस्थापित रसोइया ममता देवी (35) की मौत ठंड लगने से हो गई. कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशिपाल सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि बड़हरी निवासी स्व पिंकू मंडल की पत्नी ममता देवी लगभग 10 वर्ष से विद्यालय में रसोइया के रूप में कार्यरत थी. घर पर ठंड लगने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उनके निधन पर गुरुवार को कन्या मध्य विद्यालय में एक शोकसभा कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया.
ALSO READ: Bihar Weather: बांका में 4 तो भागलपुर में 5 डिग्री वाली ठंड, बिहार में जारी रहेगी बर्फीली हवा की मार
मोतिहारी में ट्रेन में यात्री की मौत
दूसरी घटना मोतिहारी की है जहां हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस से एक लावारिश शव को बरामद किया गया. ट्रेन में यात्रियों के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब उनकी नजर उस लाश पर पड़ी. कई स्टेशन गुजर जाने के बाद मोतिहारी में उस शव को ट्रेन से बाहर निकाला गया. उसके पास कोई आईडी कार्ड नहीं मिला जिससे पहचान नहीं हो सकी. जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि ठंड लगने से इस व्यक्ति की मौत हुई होगी. पोस्टमार्टम में मौत की वजह का खुलासा होगा.
भागलपुर में क्लास में बेहोश हुई छात्रा
भागलपुर में गुरुवार को पारा 5 डिग्री के करीब जा पहुंचा. लोग घरों में दुबके रहे. सबसे बुरा हाल स्कूल जाने वाले बच्चों का रहा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जगदीशपुर के एक सरकारी स्कूल में क्लास के अंदर ही एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गयी और बेहोश होकर वह गिर पड़ी. स्कूल में अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में छात्रा केा इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इस घटना की जानकारी शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को दी गयी.