17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

149 करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर होगा निर्णय

उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी की अध्यक्षता में सचिवालय स्तरीय राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक सोमवार को विभागीय सभागार में हुई.

विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली बैठक में लिया जायेगा 149 करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर निर्णय

उद्योग विभाग स्तरीय बैठक में निवेश प्रस्तावों पर निर्णय लेने आगामी बैठक में भेजने की दी अनुशंसा

संवाददाता,पटना

उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी की अध्यक्षता में सचिवालय स्तरीय राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक सोमवार को विभागीय सभागार में हुई. इसमें दो करोड़ से अधिक पूंजी निवेश से जुड़े दो प्रस्तावों पर स्टेज वन के क्लियरेंस की सैद्धांतिक सहमति प्रदान करने विकास आयुक्त की अध्यक्षता में होने वाली राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजने की अनुशंसा की गयी. इन दोनों प्रस्तावों में संभावित निवेश करीब 149.15 करोड़ है. इसके अलावा 33.93 करोड़ की संभावित निवेश वाली पांच इकाइयों को वित्तीय क्लियरेंस के प्रस्तावों पर सहमति देने के लिए आगे बढ़ाया गया.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक विभाग स्तरीय सचिवालय की राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद दो करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों को विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में विचार करने के लिए अनुशंसा करती है. विकास आयुक्त की बैठक में निवेश प्रस्तावों को क्लियरेंस दिया जाता है.दो करोड़ से कम के प्रस्तावों पर सचिवालय स्तरीय राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद अपनी सहमति देती है. इस पर्षद ने सोमवार को दो करोड़ से कम के दो निवेश प्रस्तावों को हरी झंडी दी है. इसमें संभावित निवेश 1.82 करोड़ है. इसके अलावा दो अन्य इकाइयों को वित्तीय स्वीकृति दी गयी है. इसमें करीब 1.37 करोड़ के निवेश संभावित हैं. बैठक में जिन कंपनियों के निवेश प्रस्तावों पर सहमति दी गयी है, उनमें एसएलएमजी विमरेजेज, मेसर्स बालाजी इंटरप्राइजेज ,मेसर्स सुख संसार राइस और अन्य इकाइयां शामिल हैं.बैठक में उद्योग विभाग की सचिव प्रेयसी के अलावा उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष , बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अग्निशमन ,वाणिज्यकर एवं राजस्व एवं भूमि सुधार, श्रम संसाधन विभाग और ऊर्जा विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें