31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में तेजी से बढ़ रहे हैं डेंगू के मरीज, पटना में एक दिन में मिले 90 मरीज

Dengue in Bihar: डॉक्टरों ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों से बचना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बुखार होने पर अपने से सिर्फ पारासिटामोल छोड़कर कोई अन्य दवा हरगिज न लें. अन्यथा यह मुसीबत का कारण बन सकता है.

Dengue in Bihar: पटना. बिहार में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले एक सप्ताह से डेंगू के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पटना में लगातार तीसरे दिन रिकार्ड मरीज मिले हैं और आंकड़ा शतक के करीब पहुंच गया है. पटना में इस सीजन में अबतक के सर्वाधिक 90 डेंगू मरीज मिले हैं. पटना जिले में अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1147 हो गई है. पटना का कंकरबाग इलाका हॉट स्पॉट बना हुआ है. यहां के अधिकतर घरों में डेंगू संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.

पटना के इन इलाके में फैल रही महामारी

पटना के कंकड़बाग, अजीमाबाद के बाद अब बांकीपुर अंचल में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. इनमें सबसे अधिक 28 मरीज कंकड़बाग के रहनेवाले हैं. इसके बाद बांकीपुर में 23, पाटलिपुत्र में 13, अजीमाबाद में सात, नूतन राजधानी अंचल में छह और पटना सिटी अंचल में एक मरीज मिले हैं. सात मरीजों की पहचान नहीं हो पाई है. बांकीपुर का लोहानीपुर, राजेंद्रनगर, बाजार समिति, मुसल्लहपुर हाट, बजरंगपुरी, श्याम मंदिर गली में बड़ी संख्या में लोग डेंगू से पीड़ित हो गए हैं. इलाके के घर-घर में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. मोहल्ले में कई जगह बारिश के चार दिन बाद भी पानी जमा रह रहा है. इससे मच्छरों का

बिहार में 2419 डेंगू के मरीज मिल चुके

बिहार में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सुपौल में एक, रोहतास में एक, सारण में दो, नालंदा में एक, गया में एक, पूर्वी चम्पारण में दो, दरभंगा में एक, बक्सर में एक मरीज मिले हैं। इस साल एक जनवरी से लेकर अब तक राज्य में 2419 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. इसमें सबसे अधिक पटना में 1147 मरीज मिले हैं. वहीं डेंगू से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ. राजन कुमार, एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने डेंगू प्रभावित इलाके में रहनेवाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की. डॉक्टरों ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों से बचना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बुखार होने पर अपने से सिर्फ पारासिटामोल छोड़कर कोई अन्य दवा हरगिज न लें. अन्यथा यह मुसीबत का कारण बन सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें