Dengue News पटना सहित पूरे बिहार में डेंगू अब जानलेवा होते जा रहा है. पिछले 15 दिनों से डेंगू के साथ साथ मौत मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी के क्रम में शहर के कंकड़बाग स्थित मेदांता अस्पताल में डेंगू पीड़ित एक युवक की मौत हो गई. युवक वैशाली जिले का रहने वाला था. बताते चलें कि पटना में सबसे ज्यादा कंकड़बाग में ही डेंगू के मरीज अभी तक मिले हैं. पटना में अभी तक पटना के 36 मरीज सामने आए हैं.
बीते कुछ दिनों से उसका इलाज सम्बंधित अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार युवक गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था. परिजन पहले अपने जिले में भर्ती कराएं कर उपचार करा रहे थे. वहीं परिजनों ने बताया कि उनके मरीज के जांच में प्लेटलेट्स कम पाया गया, जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई.
अब तक जिले में 6 से अधिक मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. वहीं यहां बता दे कि बीते दो दिन मंगलवार और बुधवार को मिलाकर कुल 84 डेंगू के नए मरीज मिले हैं.