15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले बंगाल और फिर बिहार के रेडलाइट एरिया में बिकी देवघर की लड़की, दलाल ने दलदल में लाकर धकेला

देवघर रेलवे स्टेशन पर भटक रही एक नाबालिग लड़की को दलाल ने बहला-फुसलाकर बंगाल के रेडलाइट एरिया में ले जाकर बेच दिया. वहां से उसे बिहार के रेडलाइट एरिया में बेचा गया. जिसे पुलिस ने बरामद किया.

बिहार के पूर्णिया जिले के रेडलाइट एरिया में फिर एकबार छापेमारी की गयी है. जहां से एक नाबालिग लड़की को बरामद किया गया जिसे जिस्मफरोशी के इस दलदल में जबरन धकेला गया था. झारखंड के देवघर की रहने वाली इस लड़की को एक दलाल ने बहला-फुसलाकर पश्चिम बंगाल के पंजीपाड़ा स्थित रेडलाइट एरिया में बेचा. जहां उससे जबरन देह व्यापार कराया गया और उसके बाद उसे बिहार के पूर्णिया स्थित रेडलाइट एरिया में लाकर बेच दिया गया. पुलिस ने छापेमारी करके लड़की को बरामद किया है. एक महिला और एक पुरुष दलाल गिरफ्तार हुए हैं.

देवघर की नाबालिग लड़की पूर्णिया के रेडलाइट एरिया से बरामद

पूर्णिया की सदर थाना पुलिस ने खुश्कीबाग रेडलाइट एरिया में छापेमारी करके एक नाबालिग लड़की को बरामद किया. बरामद लड़की देवघर की रहने वाली है. देवघर निवासी यह नाबालिग लड़की करीब दो महीने पहले किसी कारणवश परिजनों से नाराज होकर अपने घर से निकल गयी थी. लेकिन उसका यह फैसला उसे इस कदर महंगा पड़ा कि वो एक नहीं बल्कि दो जगह रेडलाइट एरिया में लाकर बेची गयी.

ALSO READ: बंगाल में स्मैक बनवाकर बिहार में सप्लाई करता है ‘शक्ति दादा’, कोसी-सीमांचल में करोड़ों की होती है खपत

पहले बंगाल के रेडलाइट एरिया में बेचा, बाद में पूर्णिया लाकर बेच दिया

सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दो माह पूर्व यह लड़की देवघर से गायब हुई थी. इस लड़की को एक दलाल देवघर रेलवे स्टेशन से बहला फुसाकर अपने साथ लेकर चला गया था. लड़की को वह पश्चिम बंगाल के पंजीपाड़ा लेकर गया और वहां के रेड लाइट एरिया में उसे बेच दिया था. उसके बाद वहां से उक्त लड़की को पूर्णिया के कटिहार मोड़ स्थति रेड लाइट एरिया में लाया गया था. जहां खुशबू खातून नाम की महिला के घर से लड़की को बरामद किया गया. एक महिला व एक पुरुष दलाल को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पोस्को एक्ट एवं देह व्यापार का मामला दर्ज किया गया है.

हाल में तीन और लड़कियों को कराया गया था मुक्त

गौरतलब है कि पिछले महीने भी पूर्णिया पुलिस ने गुलाबबाग के जीरो माइल रेड लाइट एरिया में छापेमारी की थी जहां से तीन लड़कियों को मुक्त कराया गया था जिन्हें जबरन जिस्मफरोशी के दलदल में धकेला गया था. जमुई, बनारस और एक अन्य जगह की ये लड़कियां बरामद की गयी थी. किशनगंज की एक युवती को भी रेडलाइट एरिया में धकेला गया था जो किसी तरह भागकर पुलिस के पास पहुंची थी और इन तीन अन्य लड़कियों को भी मुक्त कराया जा सका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें