संवाददाता, पटना मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा 2025 की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की डायरेक्ट्री बिहार बोर्ड ने अपडेट करने को कहा था. सभी स्कूलों को 26 नवंबर तक शिक्षकों की डायरेक्ट्री ऑनलाइन अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले 30 अक्तूबर तक शिक्षकों की डायरेक्ट्री ऑनलाइन अपडेट करने को कहा गया था, लेकिन अब भी कई विद्यालयों ने डायरेक्ट्री अपडेट नहीं की है. 26 नवंबर तक डायरेक्ट्री अपडेट नहीं करने पर स्कूलों के प्रधान पर कार्रवाई की जायेगी. स्कूलों को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में मृत, सेवानिवृत्त, स्थानांतरित शिक्षक और काली सूची में शामिल शिक्षकों का नाम अपडेट न हो. फरवरी 2025 में सेवानिवृत्त शिक्षकों का भी नाम इसमें अपडेट करने से बोर्ड ने मना किया है. इसके अलावा विषय से भिन्न शिक्षकों का भी नाम लिस्ट में शामिल न हो. यदि ऐसे शिक्षकों का नाम लिस्ट में मिलता है, तो इसके लिए स्कूल प्रधान पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. उनका निलंबन भी किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है