संवाददाता, पटना
महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, तो उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आर्थिक संपन्नता के लिए शिक्षा सबसे सहज सीढ़ी है. ये बातें रविवार को एलएन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड सोशल चेंज के 52वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी ने कहीं. उन्हाेंने कहा कि आर्थिक संपन्नता का मतलब ससुराल या पति के पास पैसे से नहीं है. एक छात्रा ने पूछा कि सफलता के लिए क्या जरूरी है? इस पर कहा कि परिवार और विवाह भी जीवन में जरूरी है. आर्थिक संपन्नता के बाद सुख-दुख साझा करने वाला भी होना चाहिए. सफलता का मतलब सिर्फ आर्थिक उन्नति ही नहीं है. संस्थान के निदेशक डॉ एस सिद्धार्थ ने विद्यार्थियों को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि संस्थान की गौरवशाली यात्रा व विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व है. एलएनएमआइ के छात्र सिर्फ प्रबंधक ही नहीं, बल्कि भविष्य के विजनरी लीडर्स हैं, जो सफलता की इबारत लिखने के लिए तैयार हैं. कुलसचिव सुधीर कुमार ने कहा कि एलएनएमआइ नवीनतम तकनीकों को शिक्षा से नया आयाम देता आया है. संचालन डॉ प्रीति सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ ऋतु नारायण ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुमेहा सिंह, अनुराग, डॉ चंद्रा सिंह, डॉ पीके यादव, डॉ पंकज तिवारी ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है