24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Electricity Bill: बिहार में स्मार्ट प्री-पेड मीटर हुआ दुरुस्त, माइनस बैलेंस वाले तुरंत करें रिचार्ज

Electricity Bill: करीब 15 दिनों बाद बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के रिचार्ज पोर्टल में आयी तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया है. शुक्रवार से लोगों को अपडेड बैलेंस मिलने लगा है. ऐसे में माइनस बैलेंस वाले उपभोक्ताओं को सोमवार तक का समय दिया गया है.

Electricity Bill: पटना. पटना में स्मार्ट प्री-पेड मीटर का रिचार्ज पोर्टल काम करने लगा है. पिछले कई दिनों से परेशान पटना के बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिली है. पटना में एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड (ईईएसएल) कंपनी का मीटर लगा है. दो मई से 15 मई की शाम तक तकनीकी खराबी के कारण यह मीटर ऊर्जा खपत के आधार पर राशि नहीं काट पाया था. शुक्रवार का इस तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया. तकनीकी खराबियां दूर होने के बाद बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं का माइनस बैलेंस हो गया है. कंपनी का कहना है कि शुक्रवार शाम तक सभी उपभोक्ताओं को ऊर्जा खपत के आधार पर बैलेंस अपटूडेट हो जाएगा.

सोमवार तक नहीं कटेगी बिजली

बिजली कंपनी ने इस गड़बड़ी के कारण हुई परेशानियों को देखते हुए उपभोक्ताओं के लिए एक योजना बनाई है. इसके तहत सोमवार को दिन के ग्यारह बजे से माइनस बैलेंस वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जाएगा. कंपनी का कहना है कि माइनस राशि वाले उपभोक्ता बिजली कनेक्शन कटने के पहले अपना स्मार्ट प्री-पेड मीटर रिचार्ज करा लें. कनेक्शन कटने के बाद मीटर रिचार्ज कराने में परेशानियां उत्पन्न हो जाएगी.

Also Read: Lok Sabha Elections: पीएम मोदी 21 मई को आयेंगे बिहार, सातवें दौरे में करेंगे इन शहरों में रैली

दो मई को आई थी तकनीकी खराबी

दो मई को तकनीकी खराबी आई थी. बिहार के 16 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ता इसमें शामिल हैं. इसमें बड़ी संख्या में उपभोक्ता अपनी खपत का आकलन कर मीटर रिचार्ज करा चुके हैं. बिजली कंपनी की तरफ से मैसेज देकर भुगतान करने का आग्रह किया गया था. बिजली कंपनी सोमवार को दिन के 10.59 बजे तक राहत देने का फैसला ली है. राजधानी पटना में पांच लाख से अधिक उपभोक्ता ईईएसएल स्मार्ट प्री-पेड मीटर वाले उपभोक्ता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें