Patna News: दिवाली और छठ पर्व से पहले पटना को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत छठ पर्व के अवसर पर गंगा किनारे घाटों तक जाने वाली सड़क को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 31 अक्टूबर तक अतिक्रमण हटाकर दुरुस्त कर दिया जाएगा. इसके लिए नगर निगम जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई करेगा. इसके साथ ही एप्रोच रोड में अवरोधों को हटाकर उसकी मरम्मत का काम शुरू हो गया है.
जेपी गंगा पथ पर ड्रॉप गेट बनेगा
लोगों की सुविधा के लिए जेपी गंगा पथ से घाटों पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण वहां ड्रॉप गेट बनाया जाएगा. गेट नंबर 83 के पास नमामि गंगे कार्य से संबंधित काफी सामग्री जमा है. इसे हटाना जरूरी है, नहीं तो छठ के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी होगी. वहीं, गेट नंबर 83 से 88 के बीच अवैध खटाल के कारण आवागमन में परेशानी होगी. जगह-जगह खटाल के कारण दीघा पाटी पुल जाने वाली सड़क संकरी हो गई है. सेक्टर पदाधिकारी ने इसे भी हटाने को कहा है.
इन इलाकों से हटेगा अतिक्रमण
ज्यूडिशियल एकेडमी घाट जाने वाले रास्ते में सड़क किनारे लगी लोहे की बाउंड्री खतरनाक है, इसे हटाना जरूरी है. महावीर घाट और दीदारगंज घाट पर गंगा नदी की मुख्य धारा के समानांतर एप्रोच रोड बनाया जाएगा. ताकि घाट तट तक पहुंचने में सुविधा हो. बड़ी संख्या में श्रद्धालु अशोक राजपथ होकर घाट तट पर पहुंचते हैं. अशोक राजपथ पर डबल डेकर पुल निर्माण के कारण कई जगहों पर निर्माण सामग्री जमा है. इस कारण पीएमसीएच, कुल्हड़िया कांप्लेक्स, सब्जीबाग के पास सड़क की चौड़ाई कम है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होगी. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को जमा निर्माण सामग्री को हटाना है.
इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले एक्टिव हुए लालू यादव, शहाबुद्दीन के परिवार की कराई घर वापसी
31 अक्टूबर तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सेक्टर पदाधिकारियों को 31 अक्टूबर तक सड़क पर जमा अतिक्रमण और निर्माण सामग्री हटाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जेपी गंगा पथ पर ड्रॉप गेट बनाकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. घाट पर जाने वाले एप्रोच रोड को दुरुस्त करने को कहा गया है.