संवाददाता,पटना प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के निर्देश पर शहर में अलग-अलग इलाके में सड़कों पर अतिक्रमण करनेवाले अस्थायी दुकानदारों पर 11वें दिन भी कार्रवाई हुई. बांकीपुर अंचल के मछुआ टोली व नाला रोड में सड़क पर अतिक्रमण कर कारोबार करनेवाले अस्थायी दुकानदारों को हटाया गया. पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया. इस दौरान ठेला पर कारोबार करनेवाले दुकानदार अभियान टीम को देखते ही इधर-उधर गलियों में निकल गये.अभियान के दौरान बांस, बल्ला व एक ठेला जब्त किया गया.अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में 40 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया.नूतन राजधानी अंचल में जीपीओ से स्टेशन, सीडीए बिल्डिंग से एक्जीविशन रोड, चिड़ैयाटांड से वीणा सिनेमा, जमाल रोड, डाकबंगला से जीपीओ तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया.अभियान के दौरान एक बड़ा काउंटर,एक छोटा काउंटर,एक बड़ा गैस सिलेंडर,एक बड़ा लोहा कड़ाही जब्त किया गया.अभियान में आठ हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. पाटलिपुत्र अंचल में पाटलिपुत्र गोलंबर से गोसांई टोला वन विभाग नेहरू नगर होते हुए वापस पाटलिपुत्र गोलंबर तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया.अभियान के दौरान 10 अवैध बैनर-पोस्टर, 50 पीस फल का ट्रे, फल व सब्जी दुकान हटाया गया. इसके अलावा दो पीस लोहा फोल्डिंग जब्त करने के साथ दुकानदारों से 16 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है