20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा, तेलंगाना और केरल सहित 30 राज्यों से आने लगी EVM, मुखिया-सरपंच के चुनाव से पहले EC की तैयारी शुरू

Bihar panchayat chunav 2021: राज्य में पंचायत चुनाव कराने के लिए देश के 30 राज्यों से इवीएम मंगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी जिलों के पदाधिकारी पश्चिम बंगाल को छोड़कर इवीएम लेकर लौटने लगे हैं. पश्चिम बंगाल सरकार ने तकनीकी कारणों से 14 जुलाई के बाद इवीएम देने की बात की थी.

राज्य में पंचायत चुनाव कराने के लिए देश के 30 राज्यों से इवीएम मंगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी जिलों के पदाधिकारी पश्चिम बंगाल को छोड़कर इवीएम लेकर लौटने लगे हैं. पश्चिम बंगाल सरकार ने तकनीकी कारणों से 14 जुलाई के बाद इवीएम देने की बात की थी. पश्चिम बंगाल से आवंटित इवीएम वाले जिले के पदाधिकारी अब वहां रवाना हो गये हैं. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में आम पंचायत चुनाव कराने के लिए विभिन्न राज्यों से एक लाख 88 हजार 376 कंट्रोल यूनिट और दो लाख आट हजार 24 बैलेट यूनिट का आवंटन किया है.

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद जिलों द्वारा इवीएम मंगाने का काम शुरू हो गया है. जिन राज्यों से जिलों को इवीएम आवंटित किया गया है वहां से इवीएम लेकर टीम लौटने लगी है. किशनगंज जिला को पश्चिम बंगाल से इवीएम का आवंटन मिला है. जिला के पदाधिकारी इवीएम लाने के लिए रवाना हो गये हैं. इधर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने बताया कि अधिसंख्य जिले के इवीएम रास्ते में हैं. कुछ जिलों में इवीएम पहुंच गये हैं.

आयोग द्वारा सीवान जिला को ओडिसा के पांच जिलों से 5786 बैलेट यूनिट व 7434 कंट्रोल यूनिट लेना था. गया जिला को ओडिसा के 23 जिलों से 9496 कंट्रोल यूनिट व 9002 बैलेट यूनिट, भोजपुर जिला को हैदराबाद के इसीआएल से 12881 बीयू व 21696 सीयू, मधेपुरा जिला को तेलंगाना के छह जिलों से 4927 बीयू व 3907 सीयू, जमुई जिला को तेलंगाना के तीन जिलों से 8071 बीयू व 4547 सीयू, नवादा जिला को तेलंगाना के छह जिलों से 5346 बीयू और 4517 सीयू, सारण जिला को केरल के चार जिलों से 9256 बीयू और 8118 सीयू, गोपालगंज जिला को केरल के दो जिलों से 6135 बीयू व 4162 सीयू प्राप्त किया है.

Also Read: फर्जी सीबीआई एसपी बन बिहार में थानेदार और सीओ पर जमाता था धौंस, पुलिस ने कसा शिकंजा तो सामने आई हकीकत

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें