संवाददाता, पटना सोमवार से सारे शैक्षणिक संस्थान खुल गये हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के साथ-साथ अब विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाएं भी शुरू हो जायेंगी. पटना वीमेंस कॉलेज में कॉलेज खुलते ही पांचवें सेमेस्टर की छात्राओं के लिए जनरल असेंबली का आयोजन किया गया. इसमें सभी छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. असेंबली में छात्राओं को परीक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी दी गयी. साथ ही एडमिट कार्ड भी दिया गया. परीक्षाएं 13 नवंबर से शुरू होंगी. कॉलेज की ओर से तीसरे सेमेस्टर की छात्राओं के लिए नोटिस जारी किया गया. इसमें छात्राएं अपना परीक्षा फॉर्म 20 नवंबर से लेकर 25 तक बिना फाइन के साथ और फाइन के साथ 26-28 नवंबर तक ऑनलाइन मोड में भर सकेंगी. छात्राओं को परीक्षा फीस ऑनलाइन मोड में देनी होगी. इनकी जनरल असेंबली 9 दिसंबर को आयोजित की जायेगी. पीरक्षा 12 दिसंबर को आयोजित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है