मिशन एडमिशन
-20 दिसंबर तक भर सकते हैं एलकेजी का एडमिशन फॉर्म
संवाददाता, पटनाडॉन बॉस्को प्राइमरी स्कूल की ओर से एलकेजी के एडमिशन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है. एलकेजी में एडमिशन के लिए इच्छुक अभिभावक अब 20 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इससे पहले 14 दिसंबर तक ही फॉर्म डाउनलोड करने की सुविधा दी गयी थी. यहां एलकेजी में एडमिशन फॉर्म की कीमत 1600 रुपये रखी गयी है. वहीं गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाइस्कूल की ओर से भी एलकेजी का एडमिशन फॉर्म जारी कर दिया गया है. यहां 31 दिसंबर तक फॉर्म वेबसाइट पर उलब्ध रहेगा. यहां एलकेजी के एडमिशन फॉर्म की कीमत 900 रुपये रखी गयी है. यहां एलकेजी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र मार्च 2025 तक चार से पांच वर्ष होनी चाहिए.
लोयोला माउंटेसरी में फॉर्म 20 दिसंबर तक करें डाउनलोड
वहीं कुर्जी स्थित लोयोला माउंटेसरी में नर्सरी और एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 20 दिसंबर तक डाउनलोड किया जा सकता है. यहां एलकेजी के एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये रखी गयी है. इसके अलावा संत माइकल हाइस्कूल में एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म जारी किया जायेगा. यहां एलकेजी के एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये रखी गयी है. वहीं कुर्जी स्थित नोट्रेडेम माउंटेसरी स्कूल की ओर से नर्सरी में एडमिशन के लिए फॉर्म स्कूल की वेबसाइट पर चार जनवरी को जारी की जायेगी. यहां नर्सरी के एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये रखी गयी है. इसके अलावा बेली रोड स्थित कार्मेल हाइस्कूल में एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 24 दिसंबर को स्कूल की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. वहीं अशोक राजपथ स्थित मेरी वार्ड किंडरगार्टेन में नर्सरी के लिये एडमिशन फॉर्म सात जनवरी और एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 13 जनवरी को जारी किया जायेगा. यहां एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये रखी गयी है.
जनवरी के पहले सप्ताह से स्कूलों में शुरू होगा इंटरेक्शन का दौर
शहर के अधिकतर स्कूलों में एलकेजी में एडमिशन के लिए बच्चों का इंटरेक्शन का दौर जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो जायेगा. लोयोला हाइस्कूल, संत माइकल हाइस्कूल, डॉन बॉस्को एकेडमी सहित अन्य स्कूलों में बच्चों का इंटरेक्शन का दौर जनवरी से शुरू होगा. अलग-अलग स्कूलों की ओर से दो से चार दिन तक अलग-अलग बच्चों का इंटरेक्शन शेड्यूल किया जायेगा. वहीं स्कूलों की ओर से एलकेजी में एडमिशन के लिए चयनित किये गये बच्चों की सूची स्कूल की ओर से जनवरी के तीसरे सप्ताह तक जारी कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है