संवाददाता, पटना
डॉन बॉस्को एकेडमी की ओर से कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक एजीडी रोजेरियो, प्राचार्या मेरी अल्फोंसा, उप प्राचार्य एरिक रोजेरियो ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए परीक्षा की बेहतर तैयारी के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं स्कूल की प्राचार्या मेरी अल्फोंसा ने कहा कि ज्ञान के दीप से संसार को रोशन करने की हर संभव कोशिश करें. हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करें और अपने बेहतर कार्य से अलग पहचान स्थापित करें. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम से घबराना नहीं चाहिए. परिश्रम से ही कार्य की सिद्धि होती है. उन्होंने परीक्षा के लिये शुभकामना देते हुए बेहतर जीवन की कामना की. कार्यक्रम में विद्यालय में शिक्षा, खेलकूद, नाट्य कला में विशिष्टता प्राप्त विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है