संवाददाता, पटना मिलेट्स की खेती करने वाले किसानों को दो-दो हजार रुपये अनुदान के रूप में मिलेंगे. राज्य के 11 जिलों में प्रति किसान दो-दो हजार रुपये देने की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी है. अरवल, लखीसराय, शेखपुरा, बांका, औरंगाबाद, भोजपुर, मुंगेर, जमुई, गया, नवादा और जहानाबाद में मिलेट्स की खेती करने वाले किसानों को दो-दो हजार रुपये दिये जायेंगे. इसके लिए कुल 778.65 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है. इस कार्य को धरातल पर उतारे जाने को लेकर लापरवाही भी कृषि विभाग ने पकड़ी है. इस मामले में अरवल, लखीसराय और शेखपुरा जिले के जिला कृषि पदाधिकारी को शोकॉज किया गया. अरवल में 41.97 लाख, लखीसराय में 24.71, शेखपुरा में 83.75, औरंगाबाद में 83.79 और भोजपुर में 57.28 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. मुंगेर में 92.39, जमुई में 46.16, गया में 83.85, नवादा में 125.34 और जहाबानाद में 12.47 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है