संवाददाता, पटना
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार से फौकानिया (10वीं) और मौलवी (12वीं) की परीक्षा सोमवार से राज्य के कुल 241 केंद्रों पर शुरू कर दी गयी. पहले दिन फौकानिया और मौलवी की परीक्षा में राज्य भर में 94.23 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति रही. शहर के पटना सिटी स्थित मोहम्डन अरबिक स्कूल और खजांची रोड स्थित मुस्लिम हाइस्कूल में बने केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित की गयी. पहले दिन फौकानिया और मौलवी प्रथम पाली में दिनीयात प्रथम और द्वितीय पाली में दिनीयात द्वितीय पेपर की परीक्षा आयोजित की गयी. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित फौकानिया और मौलवी में कुल 99 हजार 901 परीक्षार्थियों ने राज्यभर से फॉर्म भरा है. फौकानिया की परीक्षा में 68 हजार 776 और मौलवी की परीक्षा में 31 हजार 125 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली की परीक्षा 8:45 बजे से 12 बजे तक चलेगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगी. बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक मो नूर इस्लाम ने बताया कि फौकानिया और मौलवी परीक्षा का रिजल्ट फरवरी के अंतिम सप्ताह में जारी किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है