15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : बीपीएससी : 50-50 हजार रुपये से प्रारंभिक परीक्षा में पास लाभान्वित 210 महिला अभ्यर्थियों में 14 का अंतिम रूप से चयन

एक मुश्त एक लाख व 50 हजार रुपये की राशि सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार के माध्यम से दी जा रही है

संवाददाता, पटना

साल 2024 में बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में पास महिला अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदनों में निर्धारित योग्यता के आधार पर 210 महिला अभ्यर्थियों के आवेदन पाये जाने पर महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार द्वारा प्रति अभ्यर्थी 50 हजार की दर से अब तक कुल एक करोड़ पांच लाख का भुगतान किया गया है. इनमें 14 महिला अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुई हैं. मालूम हो कि राज्य सरकार द्वारा साल 2021 से राज्य की सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व पिछड़े वर्ग की महिलाओं को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) व बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी के लिए एक मुश्त एक लाख व 50 हजार रुपये की राशि सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार के माध्यम से दी जा रही है.

सफलता प्राप्त महिला अभ्यर्थियों की सूची :

पूजा कुमारी (मुंगेर), प्रिया आर्या (पटना), निधि आनंद (वैशाली), शांभवी कौशिकी (पटना), प्राची हनी (मुजफ्फरपुर), प्रगति सिंह (भोजपुर), आकांक्षा कुमारी (लखीसराय), निकिता गुप्ता (समस्तीपुर), प्रीति कुमारी (पटना), जयंती झा (सुपौल), पूजा कुमारी (पटना), ज्योत्सना प्रिया (सीतामढ़ी), शाहिना बेगम (किशनगंज) व श्वेता (सीवान).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें