9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध की साजिश रचते पांच धराये, मिला हथियार

patna news:पटना सिटी. आलमगंज थाना पुलिस ने अपराध की साजिश से जुटे पांच बदमाशों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.

पटना सिटी. आलमगंज थाना पुलिस ने अपराध की साजिश से जुटे पांच बदमाशों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. तलाशी में पुलिस ने एक पिस्टल, एक गोली, दो मोबाइल, एक बाइक व एक सीएनजी ऑटो बरामद किया है. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि सूचना मिली थी कि आलमगंज थाना के बड़ी पटनदेवी तीन मुहानी पर कुछ अपराधी एकत्र हुए हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. आलमगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी तो अपराधी भागने लगे पुलिस ने खदेड़कर उन्हें पकड़ लिया.

एएसपी ने बताया कि आलमगंज थाना के काजीबाग खड़ा कुआं निवासी राहुल कुमार, सूरज कुमार व सागर कुमार, चौक थाना के हरनाहा टोला लोदी कटरा निवासी राजन कुमार और खाजेकलां थाना के हरनाहा टोला हरिजन कॉलोनी निवासी छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया.

चेन झपटमार गिरोह के दो बदमाश पकड़ाये

पटना सिटी. चौक थाना पुलिस ने चेन झपटमार गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से झपटी गयी चेन भी बरामद हुई है.

डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि आलमगंज थाना क्षेत्र के गुड़ की मंडी निवासी दयानिधि कुमार की पत्नी रिया कुमारी से दो बदमाशों ने रविवार को चौक थाना के चौकशिकारपुर नाले के पास चेन झपट लिया था. डीएसपी ने बताया कि दोनों में आलमगंज थाना के गुड़ की मंडी अरफाबाद कॉलोनी निवासी प्रदीप सिंह का पुत्र सुमन कुमार और गुड़ की मंडी निवासी राजू सहनी का पुत्र गोरख कुमार हैं.

दोनों ने बताया कि दीदारगंज थाना क्षेत्र में 29 फरवरी को ऑटो सवार महिला की चेन, सात सितंबर को पाटलिपुत्र थाना के दुर्गा मंदिर के पास महिला का मंगल सूत्र, शास्त्रीनगर थाना के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास 12 अक्तूबर को एक व्यक्ति चेन और दस दिसंबर को बाइपास थाना के अखिलेश नगर में महिला की चेन झपटी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें