15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहित्योदय बिहार प्रदेश इकाई का मनाया गया स्थापना दिवस

कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्योदय के संस्थापक अध्यक्ष पंकज भूषण पाठक प्रियम ने की.

संवाददाता, पटना साहित्योदय के संस्थापक अध्यक्ष पंकज भूषण पाठक प्रियम की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति न्यास साहित्योदय की बिहार इकाई का स्थापना समारोह गुरुवार को ब्रज किशोर स्मारक प्रतिष्ठान सदाकत आश्रम में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्योदय के संस्थापक अध्यक्ष पंकज भूषण पाठक प्रियम ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अर्थशास्त्री प्रो प्रवीण कुमार, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार और उपन्यासकार भगवती प्रसाद द्विवेदी, ज्ञानवर्धन मिश्रा और प्रतिष्ठान के सचिव डॉ सुरेंद्र जायसवाल ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में अरुण कुमार गौतम, विश्व मोहन चौधरी और पंकज कुमार सिंह उपस्थित रहे. रांची से शृंगार रस की कवयित्री डॉ रजनी शर्मा चंदा, सोनपुर से रीता सिंह रॉयल, आरा से डॉ कुमारी शिल्पा, पटना से मृदुला वर्मा, रजनी प्रभा, पूजा ऋतुराज, प्रियंका, मधुरानी लाल, अंजुला, सुनीता रंजन, राम कुमार सिंह और नागेंद्र प्रसाद ने बसंतोत्सव पर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी. मंच का संचालन साहित्योदय बिहार इकाई की प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रियंबदा मिश्रा और डॉ नमिता लोहानी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन पंकज प्रियम ने किया. इस अवसर पर कार्यकारिणी के संरक्षक आचार्य मिथिलेश पांडेय, डॉ परशुराम तिवारी और उपाध्यक्ष भावना तरवे भाव्या सहित कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें