दो कट्टा, 10 गोली व मोबाइल बरामद
पटना सिटी. सोशल मीडिया पर हथियार व गोली का लाइव वीडियो डालने वाले गिरोह के चार बदमाशाें को पकड़ा है. पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से दो कट्टा, 10 गोली और चार मोबाइल फोन बरामद किये. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र व नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शुभांक मिश्र के निर्देश पर शादी ब्याह में बदमाशी व हर्ष फायरिंग पर निगरानी व सोशल मीडिया पर अपलोड किये जा रहे अपराधी कृत पर नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में मालसलामी थाने के गाड़ीवान टोले के गोलू कुमार ने वीडियो लाइव किया. मामला संज्ञान में आते ही डीएसपी द्वितीय के निर्देशन में मालसलामी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित हुई. टीम ने वायरल वीडियो का सत्यापन कर गोलू कुमार और उपेला माहुरी उर्फ रुपेंद्र कुमार को एक कट्टा व आठ गोली के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि राजेश उर्फ जस्सो गोप और सूरज कुमार से हथियार खरीद बाराती को धमकाया और सोशल मीडिया पर वीडियो बना कर वायरल किया. दोनों की निशानदेही पर टीम ने नुरुउद्दीनगंज में सूरज के घर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. इसके बाद टीम ने इसी मुहल्ला में राजेश कुमार उर्फ जस्सो गोप को एक कट्टा व दो गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने चारों का मोबाइल भी बरामद किया. बदमाशों ने बताया कि हथियार का भय दिखा कर राहगीरों से लूटपाट करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है