29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्तियारपुर में एक ही गांव के चार युवक नदी में डूबे, दो के शव मिले

बख्तियारपुर थाने के टेकाबीघा गांव के चार युवक सोमवार को धोबा नदी में स्नान के दौरान डूब गये़ इनमें से दो के शव बरामद किये गये, जबकि दो अन्य लापता हैं.

प्रतिनिधि, बख्तियारपुर : बख्तियारपुर थाने के टेकाबीघा गांव के चार युवक सोमवार को धोबा नदी में स्नान के दौरान डूब गये़ इनमें से दो के शव बरामद किये गये, जबकि दो अन्य लापता हैं. जानकारी के अनुसार गांव के छह युवक एक साथ नदी में नहाने गये थे. इस दौरान चार युवक सूरज कुमार, प्रिंस कुमार, पवन कुमार व राजहंस कुमार गहरे पानी में चले गये और डूब गये. वहीं, दो अन्य युवक दौड़े-दौड़े गांव पहुंचे और जानकारी दी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस एनडीआरएफ की टीम के साथ पहुंची. एनडीआरएफ टीम दिनभर नदी में डूबे चारों युवकों को खोजने लगी रही. इस बीच टीम ने प्रिंस व राजहंस के शवों को ढूंढ़ निकाला. लेकिन सूरज व पवन का कुछ भी अता-पता नहीं चल सका है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार मंगलवार को भी दोनों लापता युवकों की खोज की जायेगी. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है. दोनों युवकों के घर के लोगों का जहां रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव के दो युवकों के एक साथ नदी में डूबने से हुई मौत के साथ ही दो अन्य के लापता होने से पूरे गांव के साथ ही पूरे इलाके में मातम पसरा है.

पूर्व विधायक के गांव के हैं चारों :

गांव के एक साथ चार-चार युवकों के नदी में डूबने से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. और गांव के पास फोरलेन को जाम कर दिया. इससे सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इसकी सूचना मिलते ही बख्तियारपुर पुलिस वहां पहुंची. साथ ही पूर्व स्थानीय विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू यादव वहां पहुंचे. पुलिस व पूर्व विधायक के समझाने – बुझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया. शव को ढूंढ़ने के दौरान पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया दिनभर घटनास्थल पर जमे रहे. जानकारी हो की नदी में डूबे सभी युवक पूर्व विधायक के गांव के बताये जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें